ad

Saturday, March 25, 2023

नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रखा अपनी जिंदगी का पहला रोजा

राजेश खोईवाल 
बूंदी, (राजस्थान टीवी न्यूज) रमजान माह का रोजा बड़ों के साथ साथ मासूम बच्चों ने भी रखा। तपती धूप की परवाह किए बिना नन्हे मुन्ने बच्चों ने रोजा रखा। गुरूनानक कॉलोनी निवासी सिराजुद्दीन कल्लन) की 10 वर्षीय बेटी अल्फिया ने अपनी जिंदगी का पहला रोजा रखा। रोजा रखने के साथ साथ अल्फिया ने अपनी मां शबनम और बहिन के साथ घर पर ही नमाज अदा कर दुआ की। बेटी के पहले रोजे पर घर में खास पकवान तैयार किए गए।

वहीं इंसाफ अली के 10 वर्षीय बेटे आरिज अली ने भी अपने जीवन का पहला रोजा रखा । आरिज ने मस्जिद जाकर अपने वालिद के साथ नमाज भी अदा की। खुदा की खुशनूदी हासिल करने के लिए भीषण गर्मी में भूख और प्यास को बर्दाश्त किया ।

अक्सा हयात ने रखा पहला रोजा
वहीं महावीर कॉलोनी nivasi अक्सा हयात पुत्री मुफिजुद्दीन ने अपना पहला रोज़ा आज रखा, दिनभर भूखे प्यासे रहकर खुदा को याद किया । सुबह 4 बजे सेहरी की व शाम को परिवार के साथ रोजा इफ्तार किया । इनके अलावा भी शहर में ऐसे अनेक बच्चे हैं, जिन्होंने जिंदगी का पहला रोजा रखा और दिनभर इबादत भी की

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...