ad

Sunday, March 26, 2023

बुंदी पुलिस ने अवैध डोडा चुरा सहित 1 आरोपी किया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने पुलिस मुख्यालय जयपुर राजस्थान के द्वारा चलाये जा रहै
संगठित अपराध के विरुद्ध अभियान को सफल बनाने के लिये अपराध अवैध मादक पदार्थ तस्करो के
खिलाफ अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल के मार्गदर्शन
एवं वृताधिकारी वृत हिण्डोली सज्जन सिंह आरपीएस के निकटतम सुपरविजन मे सत्यनारायण
गुर्जर उ.नि. थानाधिकारी थाना बसोली द्वारा गठित टीम द्वारा एनएच
148 डी नारायणपुर कट से श्रवणराम विश्नोई के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा जब्त
किया है
गिरफ्तार कर आरोपी पर मुकदमा नं. 25/2022 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है
गांजा तस्कर श्रवणराम पुत्र कोजाराम जाति विश्नोई उम्र 36 साल
विष्णुनगर थाना बालैसर जोधपुर का रहने वाला है
कार्यवाही में पुलिस टीम सत्यनारायण उ.नि. थानाधिकारी बसोली, ओमप्रकाश हैड कानी, भवानी
सिंह, रामकुंवार दयाराम प्रभुदयाल कानि आसुचना अधीकारी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...