कार्यक्रम में कोटा जिले के सैकड़ों नर्सेज ने शिरकत की।
संभागीय अध्यक्ष अजय मेहरा ने बताया कि कार्यक्रम में कोटा संभाग के सभी चिकित्सालय,पीएचसी, सीएचसी, ब्लॉक स्तर से सभी नर्सेज कार्यक्रम में पधारे।
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण के साथ किया गया। महासचिव काशीराम जाटव ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मराज नगर ने संस्था का परिचय देते हुए सभी नर्सेज को एकजुट होने का आह्वान किया।
मुख्य अतिथि संदीप शर्मा, विधायक ने कहा नर्सेज हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण वर्ग है तथा नर्सेज की इस प्रकार की गतिविधियों से समाज को बल मिलता है।
शिवकांत नंदवाना, कांग्रेस नेता ने कहा कि नर्सेज के बिना अस्पताल उसी प्रकार से अधूरा है जिस प्रकार भोजन में चाहे अनेकों पकवान हो किंतु अगर उसमें नमक, चीनी नहीं है तो वह सभी भोजन अरुचिकर होता है।
प्यारे लाल चौधरी प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने कहा कि नर्सेज हमारा गौरव है तथा समय-समय पर नर्सेज का न केवल चिकित्सालय में अपितु समाज के विभिन्न वर्गों में भी सहयोग रहता है।कुछ वर्ष पहले आई कोरोना महामारी में नर्सेज का एक अहम किरदार रहा जिसका ऋणी संपूर्ण विश्व है।
कार्यक्रम का संचालन वैभव गौतम द्वारा किया गया। अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन में संभागीय अध्यक्ष अजय मेहरा ने कहा कि सभी नर्सेज का एकजुट होना परम आवश्यक है क्योंकि समय समय पर हमारी विभिन्न मांगों तथा गतिविधियों में एकता बल परम आवश्यक है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से न केवल आपसी तालमेल बढ़ता है बल्कि संगठन को मजबूती भी प्राप्त होती है।
कार्यक्रम में पधारे हुए नर्सेज साथियों का अरविंद शर्मा, मुकुट नागर एवं किशन नागर द्वारा कुमकुम अक्षत के साथ अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितिन शर्मा, विनीत नंदवाना, योगेश गुप्ता, विवेक शर्मा, मनीष,सनाढ्य, राहुल सेन, धर्मेंद्र मेहरा, अशफाक पठान, मोहम्मद अशफाक मंसूरी, अली हुसैन, विक्रम दयाल भारती, मुरली नागर, ऋतुराज सिंह, बदरिकेदार शर्मा, नरेश पारेता, सुजीत आमेटा, मधु मीणा, अंजू शर्मा, गौरव गौतम, पूजा अरोड़ा, सत्यप्रकाश मालव, देवेंद्र राजावत, गजेंद्र मोहन बत्रा, कुंजबिहारी मीणा, मनोज निर्मल, राम नरेश मीणा, सीमा शर्मा, पूनम शर्मा, अनिता तंवर, मनीषा सुमन, ललिता यादव, अनिता मीणा, आशीष विजय, विक्रम शर्मा सहित अनेकों नर्सेज पदाधिकारियों ने संबोधित किया
No comments:
Post a Comment