बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
श्री राम जन्मोत्सव समिति की बैठक आदर्श विद्या मंदिर लालकोठी परिसर में आयोजित की गई
बैठक में आगामी दिनांक 30/3/23 गुरुवार को श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा को भव्यता से निकालने को लेकर आयोजन समिति का गठन किया गया बैठक मे श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा संयोजक पितांबर शर्मा, संरक्षक कालू लाल जांगिड़, भगवान् बिड़ला, सह-संयोजक- मोहन किराड़, कुलदीप वधवा, प्रवक्ता प्रशांत मोदी ,समिति सदस्य- मनीष शर्मा, मनीष सिसोदिया,रामेश्वर मीणा,सुनील हाड़ोती, अशोक जैन ,संदीप श्रृंगी, संदीप देवगन, गौरव भटनागर, मनमोहन अजमेरा, मातृशक्ति अर्चना शर्मा, आशा मीणा आदि को बनाया गया
No comments:
Post a Comment