ad

Monday, March 27, 2023

विश्व रंगकार्य दिवस कि पूर्व संध्या पर कोटा कलाकार सोसाइटी कोटा मे यु.आई. टी आडिटोरियम बालाजी नगर, कोटा (राजस्थान) मे सम्पन्न हुआ

नईम अली कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) विश्व रंगकार्य दिवस कि पूर्व संध्या पर 
कोटा कलाकार सोसाइटी कोटा मे यु.आई. टी आडिटोरियम बालाजी नगर, कोटा (राजस्थान) मे सम्पन्न हुआ , कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि संदीप शर्मा, विधायक कोटा दक्षिण, अध्यक्ष शरद चोधरी भा.पु. शहर पुलिस कप्तान विशिष्ट अतिथी - रााकेश सोरल जनप्रतिनिधी एवं श्री विकास जी पांडे पर्यटन अधिकारी , कोटा कलाकार सोसाइटी के अध्यक्ष हरीश महावर के तत्वाधान में यूआईटी ऑडिटोरियम में कोटा के रंगकर्मी वह कलाकारों ने दिखाया अपना जलवा नाटक छोटे मियां ऐसा भी होता है नाटक का मंचन किया,नए नियुक्त कलाकारों को पहचान पत्र भेंट किए कोटा दक्षिण के विधायक संदीप जी शर्मा की अध्यक्षता में सभी कलाकारों को पहचान पत्र भेंट किए भारतीय पत्रकार महासभा कोटा जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार शर्मा को पहचान पत्र दिया व भारतीय पत्रकार महासभा कोटा जिलाउपाध्यक्ष महावीर सेन,सह उपाध्यक्ष रामबिलास वैष्णव को भी कोटा कलाकार सोसाइटी को पहचान पत्र भेंट किये गए  
भारतीय पत्रकार महासभा के सदस्य कोटा कलाकार सोसाइटी के सदस्य भी हैं! 
मंच का संचालन शरद जी चौधरी साहब ने किया । जूनियर अनिल कपूर के साथ सिल्की डान्सर ने वन टू फोर गाने पर नृत्य किया 
बबलू भाई ने ट्रैक सोन्ग सुनाकर सबका दिल् जीत लिया, नाटक एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...