ad

Monday, March 27, 2023

श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा के पोस्टर का किया विमोचन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
श्री राम जन्मोत्सव समिति के प्रवक्ता प्रशांत मोदी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि श्री राम जन्मोत्सव रामनवमी पर्व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा इसी क्रम में मंशापूर्ण गणेश मंदिर परिसर में समिति सदस्यों द्वारा भगवान गणेश जी की पुजा अर्चना कर प्रथम निमंत्रण देकर श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा के पोस्टर का विमोचन किया पोस्टर विमोचन के दौरान समिति के संयोजक पितांबर शर्मा द्वारा शोभायात्रा को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई जिसमें शोभा यात्रा दिनांक 30 मार्च 2023 को अभय नाथ महादेव मंदिर स्थल से सायं 6.00 बजे रवाना की जाएगी जो नगर के बालचंद पाड़ा नाहर का चोहटा, सदर बाजार चौमुखा बाजार, इंदिरा मार्केट, मीरा गेट चौराहा होते हुए मालनमासी बालाजी मंदिर पर महाआरती के बाद संपन्न होगी शोभायात्रा में भव्य झांकियां सहित दो अखाड़े निकाले जाएंगे संपूर्ण शोभायात्रा का नगर में विभिन्न समाजों व व्यापार संघों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया जाएगा
 शोभायात्रा को भव्यता से निकालने सहित समस्त बुंदी नगर वासियों माताओं-बहनो सहित सभी भक्तजनों को शोभायात्रा में सम्मिलित होने का समिति सह- संयोजक मोहन किराड़ व कुलदीप वधवा द्वारा अपिल पुर्वक निवेदन किया गया
 इस दौरान समिति से जुड़े संयोजक पितांबर शर्मा, संरक्षक कालू लाल जांगिड़, भगवान् बिड़ला, सह-संयोजक-मोहन किराड़, कुलदीप वधवा, प्रवक्ता प्रशांत मोदी, अशोक जैन, मनमोहन अजमेरा,सुनील हाड़ोती, मनीष सिसोदिया, राजेश शेरगढिया, संदिप देवगन,संदिप श्रृंगी,गौरव भटनागर, कालू कटारा, पप्पू गुर्जर, अनिल नंदवाना, राजकुमार बेरागी,आशिष शर्मा, नारायण सेन, आदि सदस्य उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...