बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
गणगौर पर्व के उपलक्ष में विकासनगर वूमेंस क्लब द्वारा गणगौर उत्सव मनाया गया इस दौरान राजस्थानी परंपरा के अनुसार महिलाओं से संबंधित कई प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए ।कार्यक्रम संयोजक एवं पार्षद शांति सोनी ने बताया कि विकास नगर ग्रीन पार्क में आयोजित इस गणगौर उत्सव के तहत गणगौर क्यूंन की प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में दिव्या सोनी प्रथम एवं जयमाला गौतम द्वितीय ,सीनियर वर्ग में कौशल्या लड्डा प्रथम अंजना पाठक द्वितीय, गहने बनाओ प्रतियोगिता में दिव्या बहेडिया प्रथम एवं स्वाति द्वितीय युगल नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में निधि सोमानी एवं रानू प्रथम एवं सीनियर वर्ग में नीता योगी प्रथम इसी प्रकार एकल नृत्य प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में टीना शर्मा प्रथम एवं ममता शर्मा द्वितीय सीनियर वर्ग में कौशल्या लड्ढा प्रथम एवं अंजना पाठक द्वितीय ,ग्रुप डांस में मोनिका एंड ग्रुप ,शिखा एंड ग्रुप क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय रही । इसके अलावा ओपन वर्ग में सोलह शृंगार रैंप वॉक 1 मिनट की प्रश्नोत्तरी आदि अन्य कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद बूंदी के सभापति मधु नुवाल एवं कल्पना सत्येश शर्मा ने पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद बूंदी की सभापति ने महिलाओं के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की सराहना की एवं विकास नगर पार्षद शांति सोनी की मांग पर बालिका विद्यालय वाली मुख्य सड़क का निर्माण इसी माह में करवाने का आश्वासन दिया ।उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्षद शांति सोनी की अनुशंसा पर विकास नगर में कई विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और आगे भी निरंतर करवाते जाते रहेंगे । निर्णायक के रूप श्रीमती कल्पना शर्मा एवं मोनिका सोमानी उपस्थित रही इस दौरान आयोजन समिति से जुड़ी निर्मला जाजू ,नेहा गुप्ता ,शेफाली जैन, रचना गुप्ता, रानू खंडेलवाल, प्रतिभा लड्ढा, कविता झंवर, निमिषा गोयल चंचल माथुर मेघा करवा मंजू मंजू दाधीच ,सपना हाडा एवं मंदिर समिति की अध्यक्ष उषा पोखरा, मोहिनी लाहोटी, शकुंतला सिंह आदि कॉलोनी की कई महिलाएं उपस्थित रही
No comments:
Post a Comment