कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज)
कृषि महाविद्यालय उम्मेदगंज कोटा द्वारा 22-28 मार्च तक संचालित सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के विशेष शिविर के दौरान आज छठें दिवस पर दिनांक 27 मार्च 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई एवं रक्तकोष फाउंडेशन , कोटा के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारम्भ महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर एम. सी. जैन द्वारा किया गया। उन्होनें स्वयं सेवकों एवं महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को स्वैच्छिक अधिष्ठा रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए रक्तदान द्वारा जीवन बचाने हेतु प्रेरित किया। उन्होनें शिविर में उपस्थित सभी से रक्तदान करने हेतु आग्रह किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. लोकेश कुमार मीणा ने बताया कि शिविर में कुल 25 यूनिट रक्तदान हुआ उन्होनें कार्यक्रम का सम्पूर्ण प्रबंधन करते हुए रक्तदाताओं को बताया कि रक्तदान से आप ना सिर्फ किसी कि जिन्दगी बचा सकते हैं बल्कि खुद को स्वस्थ रहने में भी मदद मिलती है। डॉ. मीणा ने बताया कि रक्तदान करने के 48 घण्टों के भीतर ही आपके शरीर में रक्त की कमी पूर्ण हो जाती है।रक्तकोष फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष गगन मिश्रा व कृष्णा रोटरी ब्लड के सदस्यों ने कृषि महाविद्यालय के डीन डॉ एम.सी. जैन सर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया महाविद्यालय के विभिन्न विभागाध्यक्षों डॉ. बी.एस. मीणा, डॉ. प्रीति वर्मा, डॉ. के.सी. मीणा, डॉ. मनोज शर्मा, कीर्ति, डॉ. चिराग गौतम, डॉ. रामकिशन मीणा, मुकेश पंकज, छात्र संघ अध्यक्ष मुकेश नागर, स्वयं सेवकों के अलावा महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों ने भी रक्तदान कर शिविर में भाग लिया। कार्यक्रम में रक्तकोष फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष गगन मिश्रा,जिला सचिव लोकेश प्रजापति , कृष्णा रॉटरी ब्लड़ बैंक सोसायटी, कोटा के सविता जैन, मीनाक्षी थॉमस, मतीन अंसारी, योगेन्द्र एवं नन्द बिहारी मीणा एवं आदि ने सहयोग किया
No comments:
Post a Comment