स्वागत से अभिभूत हुए सदर थाना अधिकारी.....
जो स्वागत सम्मान आज मुझे व टीम को बून्दी में नैनवां रोड़ की जनता ने दिया है वह मुझे जीवन पर्यंत याद रहेगा
सदर थाना प्रभारी भारद्वाज ने वारदात की घटना का खुलासा होने पर आयोजित सम्मान समारोह में लोगों को कृष्ण और सुदामा की कथा सुनाई.......
लोग कहते हैं कि सदर थाने में तो खुरापाती पुलिस वाले हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि वारदात को खोलने के लिए खुराफाती पुलिस की आवश्यकता जरूर पड़ती है, एएसआई जितेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल महेश पारसर राकेश बैशला सहित पुलिस टीम का माला पहनाकर व साफा बांधकर जोरदार स्वागत किया गया, इस दौरान वरिष्ठ पार्षद टीकम जयंत सहित सैकड़ों समाजसेवी मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment