बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बूंदी नगर में छत्रपुरा रोड स्थित तिरुपति विहार कॉलोनी में भव्य तिरुपति बालाजी की मूर्ति की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दिनांक 13 मार्च 2023 को किया जाएगा।
तिरुपति बालाजी सेवा समिति से जुड़े नीरव व्यास एवं प्रशांत मोदी ने बताया की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं स्थापना के कार्यक्रम को संपन्न करने के क्रम में खोजा गेट स्थित गणेश जी के मंदिर में समिति के सदस्यों द्वारा गणेश जी को पीले चावल एवं प्रथम निमंत्रण पत्र देकर कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम दिनांक 9 मार्च से 13 मार्च तक पांच दिन चलेगा। जिसमें प्रथम दिन 9 मार्च को गणपति पूजन, कलश यात्रा , मंडल स्थापना एवं पूजन,, 10 मार्च से 12 मार्च तक नित्य पूजन, अग्नि स्थापना ,हवन, मूर्ति संस्कार, विप्रार्चन का कार्यक्रम रहेगा। कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतिम दिन 13 मार्च को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, स्थापना, पूर्णाहुति , महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। समिति प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बूंदी नगर के वासियों,, सनातन धर्म प्रेमियों,, भक्तजनों,, माताओं एवं बहनों को पांच दिवसीय कार्यक्रम में आने का निमंत्रण देती है। कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन में समिति के सत्य प्रकाश शर्मा ,,दिलीप टेलर ,,पुरुषोत्तम माहेश्वरी ,,अनूप मेहता ,,लोकेश जैन ,, भुवनेश शर्मा,, नीरव व्यास ,,प्रशांत मोदी आदि की उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment