बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
पुलिस अधीक्षक जय यादव द्वारा शहर में अपराधियो व मनचलो कि
धरपकड हेतु अति. पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल के मार्गदर्शन व वृताधिकारीगण के
सुपरविजन में शहर बून्दी में अपराधो मे त्वरित कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होने पर 2 फरवरी
को टेलिफोन से सूचना मिली की हाई सैकेण्डरी स्कुल ग्राउन्ड, बून्दी में 150-200 लडके
मोटर साईकिलो से बून्दी शहर में मोटर साईकिलो के होरन बजाकर तथा पटाखा बाईको से व मोटर
साईकिलों की रेस खींच कर व जोर जोर से चिल्लाकर उत्पात मचा कर बून्दी शहर का माहोल खराब
कर रहे है तथा बिना अनुमति के शहर बून्दी मे रैली निकलाने जा रहे है। उक्त सुचना पर थानाधिकारी सहदेव
सिंह. कोतावली बून्दी के नेतृत्व में थाना की टीम के साथ थाने से रवाना होकर
सूचना पर बून्दी हाई सैकेण्डरी ग्राउन्ड पहुंचे जहा पर देखा तो स्कुल के मैदान में करिब 150-
200 लडके मोटरसाईकिले लेकर इक्कठे हो रहे थे तथा जानकारी की तो किसी लड़के के जन्मदिन को
लेकर शहर में रेली निकालने हेतु इक्कटे हो रहे थे तथा शोर शराबा कर रहे थे जो पुलिस देखकर भाग
गये जबकि दिनांक 28-2-2023 को जिला कलक्ट्रर द्वारा डिजे
बजाने पर रोक लगाने के सम्बन्ध में बताया गया था जिसकी सब को जानकारी है उसके
उपरान्त भी उक्त स्थान पर लड़के इक्कटे हो रहे थे व पुलिस को देखकर भाग गये तथा मोके पर
अपने वाहन मोटरसाईकिले आर. जे. 06 एसआर-8924, आर. जे. 08 एसवी 1088, आर. जे. 08 एसडी 7803,
आर. जे. 08 एएस 2808, आर. जे.08 एसएन 7939, आर.जे. 08 एसएस 6224, आर. जे. 08 एसएफ 5965,
आर. जे. 08 एसएस 5277, बिना नम्बरी जुपीटर स्कुटी, आर. जे. 08 बीएस 6877, आर. जे. 08 एएस 0766,
आर. जे. 261 एम 9911, आर. जे. 08 एसक्यु 4242, आर.जे. 08 एसके 0695, आर. जे. 08 एसएस 6775, आर.
जे. 08 एसपी 9876, आर. जे. 08 एससी 7020, आर. जे. 08 एसई 7332, आर.जे. 08 एएस 6441, आर. जे. 08
एसके 0695, आर. जे. 08 एसके 7494, आर. जे. 08 एसडी 7230, आर. जे. 08 एसटी 9961, आर. जे. 08 सीएस
0252, आर. जे. 08 एससी 2024 को जप्त किया गया।
कार्यवाही
पुलिस टीम में सहदेव सिंह थानाधिकारी, आत्माराम हैड, बाबूलाल हैड, मुरारी, (आसुचना), रामराज मीणा नेतराम, रामकल्याण,
जीतमल, आदि जाप्ता मौजूद रहा
No comments:
Post a Comment