ad
Thursday, March 2, 2023
डिजिटल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बने अब्दुल हादी खान
राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) छबड़ा /बारां कार्यालय डिजिटल मीडिया प्रेस एसोसिएशन कॉटन ग्रीन वेस्ट मुंबई के डायरेक्टर जनाब शाकिर कुरैशी ने डिजिटल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के सरपरस्त जनाब सोहेल खंडवानी (उद्योगपति एवं ट्रस्टी हाजी अली दरगाह एवं माहिम दरगाह) मुंबई एवं आरिफ अहमद (ट्रेसर )नवरंग चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई की अनुशंसा पर छबड़ा कस्बा निवासी अब्दुल हादी खान को डिजिटल मीडिया प्रेस एसोसिएशन राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है इस पर कस्बे में हर्ष की लहर है अब्दुल हादी खान ने बताया है कि वह पत्रकारिता से जुड़े लोगों के लिए अपना पूर्ण सहयोग करेंगे एवं उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे एवं पत्रकारों पर हो रहे झूठे मुकदमों को वह प्रशासन तक अपनी बात रखेंगे और न्याय दिलाने की कोशिश करेंगे इस मौके पर कई लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष को बधाई दी जिसमें नईम अली (भारतीय पत्रकार महासभा प्रदेश अध्यक्ष) कुलदीप सिंह सिरोहिया (भारतीय पत्रकार महासभा एवं सच मीडिया) जिला अध्यक्ष बारां राजेश खोईवाल (मातृभूमि न्यूज़ )बूंदी मोहम्मद अफाक रिपोर्टर (इंडिया एक्सप्रेस लाइव )बारां श्रीमती वर्षा सोनी (प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान मजदूर यूनिट सिंघानिया )राजस्थान इमरान खान (प्रदेश सचिव भारतीय किसान मजदूर यूनिट) केलवाड़ा एडवोकेट सैयद सरफराज अली गुना ( मध्य प्रदेश) शहीद खान डायरेक्टर अंबिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल सालपुरा भवानी शंकर मालव सरपंच पवन कुमार मीणा जितेंद्र जी पंकज सोनू मीणा आदि ने खुशी जाहिर की अंत में अब्दुल हादी खान ने डिजिटल मीडिया प्रेस एसोसिएशन के डायरेक्टर जनाब शाकिर कुरैशी मुंबई का आभार व्यक्त किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ
राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) शिक्षक मनीष मीणा हत्या मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों की शहर में पैदल कराई शिनाख्त पर...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) गुलामें गोस शहर काजी, ने प्रेस नोट जारी का कहा की आज शकूर कादरी द्वारा की गई प्रेस वार्...
-
राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्युज) शादी शुदा महिला के साथ लिव इन में रहता था युवक, पति के साथ मिलकर उठाया खौफनाक कदम शादीश...
No comments:
Post a Comment