ad

Thursday, March 2, 2023

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रकृति अध्ययन शिविर आयोजित

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय बूँदी के तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रकृति अध्ययन शिविर दिनांक 27.02.2023 से 01.03.2023 तक आयोजित हुआ जिसका शुभारंभ विधिवत रूप से 27.02.2023 को हुआ। साथ ही दिनांक 28/02/2023 को सहायक राज्य संगठन आयुक्त दिलीप कुमार माथुर द्वारा प्रकृति अध्ययन के शिविरार्थियों को किट वितरण किया गया। साथ ही प्रशिक्षण में उपस्थित सभी संभागियों को जिला मुख्यालय द्वारा प्रकृति से सम्बंधित दर्शनीय स्थलों जैसे - सब्जी एवं फल उत्पादकता उत्कृष्टता केंद्र बूँदी पर भ्रमण करवाया गया। वहां पर दुर्गालाल मौर्य डिप्टी डायरेक्टर बागवानी के निर्देशन में सुरेन्द्र कुमार गौतम के द्वारा आर्गेनिक फल व सब्जियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह सूचना सीओ गाइड प्रीति कुमारी द्वारा दी गई। भ्रमणदल के साथ सी ओ स्काउट देवेन्द्र कुमार मीना, स्काउटर रतनलाल बैरवा, रोवर लीडर लोकेश सैनी, स्काउट मास्टर जसपाल सिंह, व कब मास्टर युवराज सिंह साथ रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...