बून्दी (राजस्थान टीवी न्यूज) शहर के चौहान गेट पर शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
करने की खुशी में पूर्व सभापति महावीर मोदी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर गर्मजोशी के साथ
नारेबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर शुभकामनाएं दी महावीर मोदी ने कहा की चित्तौड़ के लोकप्रिय सांसद सीपी जोशी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष बनने पर संगठन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा सीपी जोशी में सबको साथ लेकर चलने का अनुभव है इनकी कार्यशैली से कार्यकर्ताओं मैं जोश व उमंग की लहर है, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व प्रधानमंत्री मोदी का भी आभार जताते हुए कहा कि मजबूत व परिपक्व राजनीज्ञ रणनीतिकार प्रदेश अध्यक्ष मिलने से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के जिंदाबाद के नारे लगाए। पूर्व सभापति मोदी ने कहा कि सीपी जोशी के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर राजस्थान के भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल
है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अब और मजबूती मिलेगी और इस बार विधानसभा चुनाव में प्रदेश
में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी और प्रदेश का चहमुखी विकास हो सकेगा। इस मौके पर पूर्व पार्षद
राजकुमार दाधीच, राजेश शेरगढ़िया, मनमोहन अजमेरा, राजेश खोईवाल नीरज पांडे, महावीर जैन, सुरेश नागर,
राजकुमार श्रंगी, गोपाल सैन, मनोज शर्मा, प्रदीप जैन, दिनेश राठौर, सत्यनारायण, अर्जुन गुर्जर, चित्रांश तारवान,
ऋतुराज, गौरव वर्मा, संजय शर्मा, अंचल राठौर, अशोक जैन, रवि कुमार,
गौरव शुक्ला, भोला गुर्जर, गौरव भटनागर, निखिल राठौड़, शेरू राठौड़, अजय सहित भाजपा
कार्यकर्ता मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment