ad

Friday, March 31, 2023

थैलेसीमिया हिमोफीलिया एवं स्वैच्छिक रक्तदाता संस्थाओं की एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी 31मार्च । ब्लड सेल्स ऑफिसर योगेश सेन ने बताया कि आज बूंदी जिला चिकित्सालय सभागार भवन में थैलेसीमिया हीमोफीलिया एवं रक्तदाताओ की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया
मुख्यअतिथि पीएमओ प्रभाकर विजय मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल रहे।
ब्लड बैंक प्रभारी डॉ ऋषि कछावा, पूर्व पीएमओ डॉ गजानंद वर्मा, डॉक्टर गजेंद्र व्यास ने अपने विचार रखे
राजेश खोईवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बूंदी ब्लड बैंक में अधिकतर समय रक्त की कमी रहती है एवं थैलेसीमिया पीड़ित गरीब मरीज के परिजनों को रक्त नहीं मिलने पर इधर-उधर घूमना पड़ता है या फिर कोटा जाकर किराया लगाकर या फिर प्राइवेट बल्ड बैंक से पैसा देकर ब्लड लाना पड़ता है।ब्लड बैंक स्टाफ द्वारा रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं का भी समय समय पर सम्मान करते रहना चाहिए इससे रक्तदाताओं का हौसला बढ़ता है एवं ब्लड बैंक में जल्द से जल्द कंपोजर मशीन भी शुरू होना चाहिए जिससे कि जिला चिकित्सालय में भर्ती होने वाले मरीजों को बूंदी ब्लड बैंक में आसानी से एस,डी,पी आर डी पी उपलब्ध हो सकेगी एवं मरीजों को कोटा रैफर नही करना पड़ेगा अगर ब्लड बैंक स्टाफ व रक्तदाताओं के बीच सामंजस्य बैठाकर कार्य किया जाए तो हो सकता है कि बुंदी में रक्त की कमी को दूर किया जा सके ब्लड सेल्स ऑफिसर योगेश सेन ने थैलेसीमिया की रोकथाम किस तरह हो इस पर प्रकाश डाला एवं थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को प्रतिदिन लिए जाने वाले आहार की भी जानकारी दी जिससे कि रक्त की आपूर्ति हो सके
इस दौरान रक्तदान जीवनदान टीम संयोजक नर्सिंग ऑफिसर राम लक्ष्मण मीणा, हारून खान, राठौर समाज अध्यक्ष चंद्रप्रकाश राठौर ,शिव शर्मा पुरुषोत्तम मीणा, समाजसेवी रवि कुमार आदि मौजूद रहे एवं रामदयाल शर्मा हबीब खान किरण सैनी सहित ब्लड बैंक स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...