ad

Saturday, April 29, 2023

विश्वकल्याअर्थ 1 से 5 मई तक होने वाले पंच कुंडी शतचंडी यज्ञ के लिए समिति ने बांटी जिम्मेदारियां

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
छोटीकाशी बूंदी की पावन धरा पर विश्वकल्याअर्थ पंच कुंडी शतचंडी यज्ञ के लिए आज आयोजन समिति ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए अलग-अलग जिम्मेदारियां बाटी इसके निमित्त आज दधिमती माताजी मंदिर में यज्ञशाला का अवलोकन कर उसे भी अंतिम रूप दिया गया यज्ञ आचार्य श्री प्रमोद शास्त्री सहित 21 पंडितों द्वारा शांति पाठ स्वतिवाचन के साथ विनायक आवाहन किया गया आयोजन समिति ने जनता जनार्दन से अपील की है कि इस दिव्य और भव्य यज्ञ में अधिक से अधिक धर्मप्रेमी पधारें इसी के निमित्त कल शाम 3.30 बजे दधिमती माता मंदिर के बाहर से बैंड बाजे के साथ जल यात्रा से यज्ञ का शुभारंभ होगा आयोजन समिति सभी से अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्या में माताएं बहने और पुरुष इस जल यात्रा में शामिल हो और 1मई से 5 मई तक होने वाले हवन में आहुति देने भी अधिक से अधिक जोड़ें पहुंच कर धर्म लाभ ले कल मां दधिमती की विशेष पूजा अर्चना क्षृंगार किया आ जाएगा बैठक में महंत श्री श्री 108 श्री श्रवण दास जी महाराज आयोजन समिति के रुद्रेश दाधीच रमेश भारद्वाज तेजमल दाधीच लोकेश दाधीच पाटुंदा ओंकार सिंह हाडा हरिनारायण दाधीच सत्यनारायण गोस्वामी रामप्रसाद सोमानी आशुतोष दाधीच अनंत दाधीच मुन्ना दिनेश अग्निहोत्री अशोक बना भंवर सिंह राठौड़ राजेश आचार्य संदीप व्यास मेघानंद दाधीच सुनील तिवाडी दिनेश तिवाड़ी राजेश तिवाडी महेश दाधीच सुरेंद्र दाधीच शंभू लाल सैनी उपस्थित रहे।
,,,,,,, समिति के सदस्यों ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष ओम जी बिरला राज्य मंत्री अशोक चांदना बूंदी विधायक अशोक डोगरा पूर्व वित्त राज मंत्री हरिमोहन शर्मा, पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती ममता शर्मा,सभापति श्री मती मधु नुवाल को यज्ञ का निमंत्रण दिया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...