बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
जेसीआई बूंदी ऊर्जा की पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश निदेशक ने हाल ही में जयपुर में आयोजित चार दिवसीय नेशनल ट्रेन द ट्रेनर सेमिनार में हिस्सा लिया जिसमें भारत के विभिन्न राज्य से कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया इस सेमिनार में ट्रेनिंग के नए गुर सिखाए गए एवं अनेक प्रकार के सेशन रखे गए 4 दिन के परफॉर्मेंस के आधार पर नेशनल ट्रेनर का चयन किया गया जिसमें बूंदी से सीए ख्याति भंडारी का भी चयन हुआ इस कार्यक्रम को जेसीआई जयपुर ओएसिस द्वारा संचालित किया गया फैकल्टी के तौर पर निर्मल पारीक रामालक्ष्मी वेदउला प्रीतम गोस्वामी रहे सभी फैकल्टीज द्वारा सीए ख्याति द्वारा दिए गए प्रेजेंटेशन की तारीफ की गई साथी कॉन्फिडेंस लेवल की भी बहुत सराहना की इस उपलब्धि पर बूंदी उर्जा के अध्यक्ष श्वेता भंडारी एवं सभी सदस्यों द्वारा बधाइयां प्रेषित कि बूंदी शहर से प्रथम नेशनल ट्रेनर बनने पर प्रत्येक सदस्य का हृदय गौरवान्वित हो उठा
No comments:
Post a Comment