बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बूंदी सेवा केंद्र की पूर्व संचालिका दिवंगत राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी के द्वितीय पुण्यतिथि पर आयोजित नौ दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत रक्तदान शिविर एवं भाव सुमनांजली कार्यक्रम तिरुपति विहार स्थित ब्रह्माकुमारीज सभागार में संपन्न हुआ। जिसका उद्घाटन पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा, बूंदी विधायक अशोक डोगरा ,बूंदी महाराव महाराजा वंशवर्धन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषोत्तम पारीक ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ,रजनी दीदी ने दिवंगत पूर्व संचालिका कमला दीदी को पुष्पांजलि अर्पित कर की। रक्तदान शिविर में पहुंचे पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए। रक्तदान महादान है इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है। रक्तदान शिविर में 40 यूनिट रक्तदान हुआ। इस अवसर पर नगर के समाजसेवियों सहित अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया। पंडित बृज सुंदर शर्मा राजकीय चिकित्सालय बूंदी की टीम रक्त लेने के लिए आई व रक्त दाताओं की भुरी-भूरी प्रशंसा की। बूंदी विधायक अशोक डोगरा ने दिवंगत कमला दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा दीदी हम को राखी पर हर बार राखी बांधी थी उनकी बूंदी में 23 साल की सेवा से हम अवगत हैं ब्रह्माकुमारीज के माध्यम से उन्होंने दिन समाज में आध्यात्मिकता की लहर फैलाई वह हम सबके लिए अनुकरणीय थी।
केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी ने बड़ी दीदी कमला दीदी के साथ के अनुभव को साझा करते हुए बताया दीदी सभी के साथ स्नेह से पालना करते कभी भी उन्होंने किसी का भी अवगुण वर्णन नहीं किया हर एक को समस्या का समाधान देते समाधान स्वरूप बना देते ईश्वरीय मार्ग पर उन्हें भी सुख और शांति का रास्ता दिखाते वसदा अलर्ट और एक्यूरेट थे भगवान की सच्ची गोपी का बनकर उन्होंने भगवान से सच्ची प्रीत जोड़ी और अनेकों को ईश्वर का सानिध्य दिया ऐसी समर्पित आत्मा जो सदा एक नवमी और इकोनॉमी के बैलेंस से हर कार्य को सफल किया। ब्रम्हाकुमारी परिवार को एकता के सूत्र में बांधकर रखा और आज बूंदी जैसे छोटे स्थान पर भी उन्होंने सेवा का विस्तार किया। इस अवसर पर नैनवा, बूंदी, केशोरायपाटन ,सुल्तानपुर, इटावा, लाखेरी आदि स्थानों से ब्रह्माकुमारीज़ से जुड़े हुए श्रद्धालुओं ने भाग लिया और ब्रह्माकुमारी दीदी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस विशाल कार्यक्रम में 500 से ज्यादा भाई बहन उपस्थित हुए। सभी को ब्रह्मा भोजन कराया गया और ईश्वरीय सौगात भेंट की गई। इस अवसर पर वीनू जाड़ावत, समाजसेवी विनोद न्याति, समाजसेवी रेखा शर्मा, समाजसेवी विनीत शर्मा, नागौर पत्रिका ब्यूरो चीफ नागेश शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस शहर अध्यक्ष सर्वजीत सिंह केशोरायपाटन, शंभू सिंह सोलंकी, मॉडल स्कूल प्रिंसिपल रामपाल मीणा मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल सहित शहर की विभिन्न प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। नागेश शर्मा ने भी अपने अनुभव साझा किए। चर्मेश शर्मा ने भी सभा को संबोधित किया एवं आदरणीय दीदी जी के साथ के अनुभवों को साझा किया।
No comments:
Post a Comment