बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
आज छोटी काशी बूंदी की पावन धरा पर शत चंडीयज्ञ का प्रारंभ 3:30 जल यात्रा से हुआ आचार्य प्रमोद शास्त्री ने बताया की 25 पंडितों द्वारा 21 मंगल कलश में जल भरकर मां गंगा का आवाहन मंत्रोचार से किया गया इस जलयात्रा में महिलाएं पुरुष बच्चे बैंड बाजे के साथ धूमधाम से जलयात्रा को यज्ञ मंडप तक लाए तत्पश्चात अरणी मंथन अग्नि प्रज्वलित का प्रधान यजमान अनिल दाधीच ने उनकी धर्मपत्नी श्री मती ज्योत्सना दाधीच के साथ विधिवत मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना कि कल प्रातः 9:00 बजे से हवन प्रारंभ होगा जो दोपहर 12:00 बजे तक चलेगा 12:00 से 2:00 के बीच मध्यांतर होगा तत्पश्चात 2:00 से 5:00 तक यज्ञ में आहुतियां दी जायेगी आयोजन समिति ने अपील की है कि इस दिव्य यज्ञ में धार्मिक लाभ लेने के लिए धर्मप्रेमी बंधु माताएं बहने दांपत्य जोड़ें यज्ञ ने शाकल्य की आहुति देने यज्ञ में पधारे आचार्य प्रमोद शास्त्री के अनुसार यज्ञ मंडप के अंदर धोती और कुर्ते में ही प्रवेश है सभी निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में यज्ञ में आहुति देने पधार कर धर्म लाभ लेकर अपने जीवन को धन्य करें आज इस अवसर पर उत्तराखंड से भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मोहिनी पोखरिया भी बूंदी प्रवास पर आई वह भी यज्ञ में दर्शन लाभ लेने पहुंची उन्होंने कहा की में इस धार्मिक आयोजन में आकर अपने आप में धन्य हुई ये पुनीत कार्य सदैव मेरे जीवन का अमूल्य पल रहेगा ऐसे बड़े धार्मिक आयोजन होना वास्तव में प्रमाणित करता है की बूंदी छोटी काशी हे कार्यक्रम के अंत मां दधिमती की पंडित अंकुश भारद्वाज ने आरती की
महंत श्री श्री 108 श्री श्रवण दास जी महाराज आयोजन में महेश बल्लभ दाधीच अशोक बना कन्हैया लाल सैनी दाधीच समाज के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश दाधीच सुबोध दाधीच रुद्रेश दाधीच रमेश भारद्वाज तेजमल दाधीच लोकेश दाधीच पाटुंदा ओंकार सिंह हाडा हरिनारायण दाधीच सत्यनारायण गोस्वामी रामप्रसाद सोमानी आशुतोष दाधीच अनंत दाधीच मुन्ना दिनेश अग्निहोत्री भंवर सिंह राठौड़ राजेश आचार्य संदीप व्यास मेघानंद दाधीच सुनील तिवाडी दिनेश तिवाड़ी राजेश तिवाडी महेश दाधीच कैलाश शर्मा सुरेंद्र दाधीच शंभू लाल सैनी सुनीता दाधीच मंजू दाधीच अंजू दाधीच सपना अग्निहोत्री पार्षद बबीता दाधीच दीप्ति दाधीच कृष्णा दाधीच रामकवर मन्नी बाई गोस्वामी शारदा दाधीच रामकन्या सैनी निर्मला सैनी सीता बाई राधा बाई मोहिनी बाई संगीता ज्योति रंजना नुपुर मालव महिमा संध्या नीति दाधीच लोकेश शर्मा रोनक अभयानंद रोहित दाधीच नंद लाल सैनी मोजूद रहे
No comments:
Post a Comment