ad

Monday, May 1, 2023

मालद्वीप में फंसे भारतीय मजदूर शीशराम की 3 मई को होगी हिंदुस्तान वापसी,राजेश खोईवालमालदीप में भारतीय दूतावास के राजदूत रामवीर सिंह से निरंतर संपर्क में थे, खोईवाल

सीकर (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी विदेश में फंसे भारतीय मजदूर शीशराम की 3 मई को होगी हिंदुस्तान वापसी,राजेश खोईवाल
मालदीप में भारतीय दूतावास के राजदूत रामवीर सिंह से निरंतर संपर्क में थे, खोईवाल
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि 
सीकर निवासी गरीब मजदूर शीशराम वीजा खत्म हो जाने की वजह से पिछले 5 माह से विदेश में फंसा हुआ था
सीकर के कबूतर बाज ने शीशराम के साथ धोखाधड़ी करते हुए 2 साल का वीजा बनाने का पैसा लेकर 3 माह का टूर वीजा बनाकर मालदीप में भेज दिया था 
जहां पर 3 माह बाद उसका वीजा खत्म होने पर उसको वही कैद कर लिया गया था एवं पिछले 4 माह से एक समय खाना दिया जा रहा था
जिस वजह से मजदूर शीशराम की हालत काफी खराब हो गई थी
 परिवार की भी दयनीय हालत होने की वजह से परिजनों ने अपने क्षेत्र के नेताओ व प्रशासनिक अधिकारियों से कई बार मदद की गुहार लगाई लेकिन सब जगह से निराशा हाथ लगने पर
विदेश में फंसे शीशराम के परिजनों ने कहीं से फोन नंबर लेकर मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल से मदद की गुहार लगाई
जिस पर खोईवाल ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए जल्द ही शीशराम को भारत वापस लाने का आश्वासन दिया एवं तभी से खोईवाल गरीब मजदूर को भारत वापस लाने के लिए प्रयासरत थे खोईवाल मालदीप में भारतीय दूतावास के अधिकारी रामवीर सिंह से भी निरंतर संपर्क बनाए हुए थे
खोईवाल ने रिटायर सैनिक नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह को मामले की गंभीरता से अवगत कराने पर उनके माध्यम से मालदीप के कर्नल विनो देवराज से संपर्क हुआ और खोईवाल ने कर्नल विनो देवराज को विदेश में फंसे मजदूर की मदद करने एवं हिंदुस्तान वापस भेजने का आग्रह किया 
जिस पर कर्नल विनो देवराज ने मालदीप में फंसे शीशराम को अपने घर बुलाया एवं 1 माह तक शीशराम के भोजन पानी की व्यवस्था रहने की व्यवस्था कर उसको 3 मई को हिंदुस्तान वापस भेजने का टिकट कंफर्म करवा दिया है
यहां परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य विदेश में फसा होने की वजह से परिवार की काफी दयनीय गरीबअवस्था हो जाने की वजह से शीशराम की पत्नी मां व बेटी का रो रो कर बुरा हाल था 
आज जब शीशराम का हिंदुस्तान आने का टिकट कंफर्म हुआ एवं परिजनों को इसकी सूचना दी गई तो उनके खुशी के आंसू रुक नहीं रहे थे जिन्होंने खोईवाल को खूब आशीर्वाद दिया
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल द्वारा किए जा रहे रक्तदान व अन्य सेवा कार्यों की वजह से हाल ही में बीकानेर आयोजित हुए ग्लोबल ह्यूमिनिटी चेंजमेकर अंतर राष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित हुए थे
जहां आए पर 200 देश के समाजसेवियों से राजेश खोईवाल का सीधा संपर्क हुआ एवं बहुत अच्छे माहौल में वार्ता कर एक दूसरे के देश में फंसे हुए गरीब व जरूरत मंद लोगों की मदद करने का पूरा आश्वासन दिया था
जिसका परिणाम आज देखने को मिला है कि मालदीप में फंसे भारतीय मजदूर शीशराम की भारत वापसी हो रही है

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...