ad

Monday, May 1, 2023

स्वर्गीय हरीराज दाधीच की पुण्यतिथि पर जिला न्यायालय परिसर में वाटर कूलर एवं जल मंदिर का किया लोकार्पण

राजेश खोईवाल बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
जिला कलेक्ट्रेट अदालत परिसर में शीतल जल की समस्या को देखते हुए दो स्थानों पर दो वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया परिषद के सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि परिसर में दो वाटर कूलर अभिभाषक परिषद द्वारा पहले से ही संचालित किए जा रहे हैं लेकिन जिला कलेक्ट्रेट और जिला न्यायालय के अलावा भी अन्य कई सरकारी कार्यालय एक ही परिसर में स्थित होने से सम्पूर्ण जिले से पक्षकार, न्यायिक व राज्य कर्मचारी, पुलिसकर्मी, ग्रामीण व शहरी आमजन इत्यादि का परिसर में आवागमन बना रहता हैऔर गर्मी के मौसम में शीतल जल की आवश्यकता बढ़ जाती है इसे देखते हुए अधिवक्ता पंकज दाधीच की ओर से अपने पिताजी स्वर्गीय श्री हरिराज जी की पुण्यतिथि पर परिषद को भेंट किये गये वाटर कूलर का अदालत परिसर में कारागार के सामने तथा भामाशाह द्वारा परिषद को भेंट किये गये वाटर कूलर जल मंदिर का लोकार्पण पार्किंग स्थल एडीजे क्रम दो न्यायालय के सामने जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुधीर पारीक व‌ अभिभाषक परिषद् के अध्यक्ष आनन्द सिंह नरूका के द्वारा फिता काटकर लोकार्पण किया परिषद के अध्यक्ष आनंद सिंह नरूका ने अधिवक्ता पंकज दाधीच व गुप्त भामाशाह को धन्यवाद दिया इस समय अधिवता पंकज दाधीच उपाध्यक्ष राजीव लोचन गौतम सह सचिव अरविंद सिंह कार्यकारिणी सदस्य किशन वर्माकैलाश नामधराणी श्याम दत्त दाधीच दिनेश पारीक राजकुमार दाधीच पुरषोत्तम पंचोली अरविंद शर्मा जुगराज गुर्जर कमलेश त्रिपाठी चंदप्रकाश जैन श्याम शर्मा आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...