ad

Monday, April 24, 2023

ब्रह्माकुमारी कमला दीदी की द्वितीय पुण्यतिथि पर सफाई कर्मचारियों का किया सम्मान

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय बाहरली बूंदी स्थित सेवा केंद्र के पूर्व संचालिका दिवंगत राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमला दीदी के द्वितीय पुण्यतिथि के निमित्त नौ दिवसीय कार्यक्रमों के अंतर्गत आज सफाई कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अतिथि नगर परिषद सभापति मधु नुवाल, पीसीसी सदस्य एवं अर्बन बैंक चेयरमैन सत्येश शर्मा, समाजसेवी वार्ड पार्षद टीकम जैन, समाज सेवी पुरुषोत्तम पारीक, केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी, बालोतरा से पधारी ट्रेनर एवं मोटीवेटर बीके अस्मिता, ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने शहर को स्वच्छ रखने में मुख्य भूमिका अदा करने वाले सफाई कर्मियों का तिलक, उपरना पहनाकर ,तस्वीर भेट कर स्वागत सम्मान किया। अतिथियों का स्वागत ब्रह्माकुमारी बहनों ने तिलक माला पहना कर किया।
ट्रेनर एवं मोटीवेटर बीके अस्मिता ने सफाई कर्मियों को उद्बोधन देते हुए कहा हर कार्य का अपना महत्व होता है । कोई भी कार्य छोटा व बड़ा नहीं होता अतः अपना कार्य बड़ी खुशी और सम्मान के साथ करें शहर को साफ सुथरा रखना सफाई सैनिक के रूप में आपकी जवाबदारी निश्चित रूप से सराहनीय हैं । जीवन में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए हमें अपने संकल्पों को श्रेष्ठ , बोल को मृदुल और कर्म को प्रेरणादाई बनाना अति आवश्यक है । हम जो दूसरों को देते हैं वही लौटकर हमारे पास आता है। इसीलिए सदा सभी को सुख दे, खुशी दे ,प्रेम बाटें।
ब्रह्मा कुमारी रजनी दीदी ने स्वागत भाषण देते हुए कहा साफ सफाई एक स्वस्थ जीवन के लिए अति आवश्यक है यह हमारे जीवन में उतना ही महत्व रखती है जितना की हवा पानी और रहने के लिए घर । आप सभी शहर को स्वच्छ पर स्वस्थ जीवन प्रदान करते हैं ब्रह्माकुमारीज मनुष्य के मन में विचारों में उत्पन्न गंदगी को दूर करने के लिए सेवारत है । स्वच्छता देवत्व एवं भक्ति के समान है। इस कार्य को श्रद्धा एवं ईश्वर की याद से करते हैं तो यह बहुत बड़ा पुण्य है।
नगर परिषद सभापति मधु नुवाल ने उद्बोधन देते हुए का सफाई कर्मियों का सम्मान करना अनूठी पहल है वास्तव में यही सच्चे सम्मान के अधिकारी हैं। गीता में कर्म करने की विधि बताई हुई है कर्म योग सिखाया है उसी अनुसार हमें हर कर्म को श्रेष्ठ करने का प्रयास करना चाहिए।
अर्बन बैंक चेयरमैन एवं पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कहां यह हमारे स्वच्छता सैनिक है इन्हीं के कारण हम सब स्वच्छ जीवन ,स्वस्थ जीवन जीने का लाभ उठाते हैं आप सभी का आभार जो आपने ऐसा श्रेष्ठ विचार रखा और हमारे सफाई कर्मियों को सम्मान देकर हौसला बढ़ाया। सभी अतिथियों ने दिवंगत ब्रह्माकुमारी कमला दीदी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और 1 मिनट मौन में रहकर मोन श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन बीके खुशराज ने किया।
केंद्र प्रभारी रजनी दीदी ने बताया कल बुधवार 25 अप्रैल 2023 को दोपहर 3:30 बजे से ब्रह्माकुमारीज, कुऐं वाली गली, बाहरी बूंदी में सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए खुशनुमा जीवन जीने की कला विषय पर कार्यक्रम रखा जाएगा

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...