बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्त अक्षय तृतीया के दूसरे दिन 23 अप्रैल रविवार को जैन समाज के अग्रणी संस्था जैनम ग्रुप ने रेल्वे स्टेशन पर यात्रियों को जलसेवा की ।
जेनम ग्रुप के सदस्य लोकेश सेठी ने बताया कि रविवार को दोपहर 3 बजे से 6 बजे के मध्य आने वाली ट्रेन के यात्रियों को श्रमण संस्कृति को बढ़ाते हुए जल दान किया गया । जैन धर्म में अक्षय तृतीया पर दान का विशेष महत्व बताया गया है। जैन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, भगवान आदिनाथ ने सबसे पहले समाज में दान के महत्व को समझाया था और दान की शुरुआत की थी। भगवान आदिनाथ राज-पाठ का त्याग करके वन में तपस्या करने निकल गए।
कार्यक्रम के सयोंजक शेंकी जैन ,डॉ तरुण जैन,नीलेश छाबड़ा ने बताया कि रेल्वे स्टेशन पर तीन ट्रैन के लगभग 1100 यात्रियों को 40 केम्पर से जल सेवा की गई । इसके उपरांत ग्रुप में जुड़े नए सदस्य श्री संजय रेखा जैन का स्वागत किया गया । ग्रुप सदस्यों की बैठक हुई जिसमें सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता से करने का निर्णय किया गया । अंत मे ग्रुप सदस्यों की खरेश्वर महादेव मंदिर पर टिफिन गोठ का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के समापन पर मनीष अजमेरा व कपिल सोगानी ने धन्यवाद दिया । कार्यक्रम में ग्रुप के डॉक्टर तरुण जैन,राकेश छाबड़ा,लोकेश जैन ,निलेश छाबड़ा,शैंकी जैन ,गौरव शाह ,आशीष पाटोदी ,सुशील शाह ,मनीष अजमेरा ,पवन लुहाडिया,विपिन गोधा,कपिल सोगानी ,संजय जैन आदि सपरिवार शामिल हुए
No comments:
Post a Comment