बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अंतराष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के संस्थापक एवम राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा (सारस्वत) का जयपुर से कोटा जाते हुए बाईपास पेट्रोल पम्प बूंदी पर सारस्वत समाज बूंदी के पधाधिकारियो द्वारा माला व दुपट्टा एवम पगड़ी पहनाकर स्वागत व अभिनंदन किया गया, इस कार्यक्रम में ध्रुव व्यास, शक्ति ओझा, रवि ओझा, शशि ओझा, गिरिश ओझा, यश,शरद,गोपाल ओझा आदी ने भाग लिया। इसके बाद कोटा में बूंदी सारस्वत समाज के संरंक्षक ध्रुव व्यास ने कोटा सारस्वत समाज के पधाधिकारीयो के साथ भी इनका अभिनंदन किया
No comments:
Post a Comment