ad

Wednesday, May 17, 2023

आर्ट ऑफ गिविंग लिविंग का अंग होना चाहिए: डॉ. निधि प्रजापतिदान देने ने जीवन में संतोष और समाज में सामाजिक सुरक्षा आती है: सोनी नेहलानीकोटा में मनाई गई आर्ट ऑफ गिविंग की 10वीं वर्षगांठबच्चों की कला में दिखा आर्ट ऑफ गिविंग का महत्व

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) 17 मई 2023। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 17 मई को मनाये जाने वाले आर्ट ऑफ गिविंग दिवस की 10 वीं वर्षगांठ पर के उपलक्ष्य में कोटा में सोसाइटी हैस ईव शी इंटरनेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा तलवंडी के जैन मंदिर में मितांशु आजाद फाउंडेशन के द्वारा संचालित बाल संस्कार में आर्ट ऑफ गिविंग दिवस मनाया गया जिसमें इस साल की थीम हेल्पिंग द हैंड थीम पर उपस्थित बच्चों को आर्ट ऑफ गिविंग के मानवीय मूल्यों और महत्त्व की जानकारी दी गयी । इस मौके पर आर्ट ऑफ गिविंग की कोटा समन्वयक डॉ. निधि प्रजापति ने बताया कि आर्ट ऑफ गिविंग लिविंग का अंग होना चाहिए।आर्ट ऑफ गिविंग मानवीय मिशन की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात समाजसेवी, शिक्षाविद्, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी और कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के संस्थापक अच्युत सामंत द्वारा 2013 में आज ही के दिन की गई थी जो 1 लाख से अधिक आदिवासी बच्चों को नर्सरी से पी एच डी स्तर तक कि शिक्षा के साथ आवास हेल्थ केअर भी निःशुल्क प्रदान करते है । यह एक तरह का आंदोलन है जो सामाजिक सुरक्षा और सम्पनता के 3 एच हॉप, हैप्पीनेस और हारमनी के माध्यम से समाज में उदारता के माध्यम से दूसरों के लिए प्यार, शांति और खुशी और संतोष प्रदान करता है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वीमेन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन की स्टेट प्रेसिडेंट सोनी नेहलानी ने बच्चों को बताया कि आर्ट ऑफ गिविंग हमारे लिविंग का अंग होना चाहिए क्योंकि इससे समाज के उन लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि, सम्पन्नता और सुरक्षा आती जो किसी वजह से जीवन के लिये आवश्यक सुख सुविधाओं से वांछित रह जाते है। ऐसे में हमें हमारे पर्यावरण के साथ हमारे हेल्थ वर्कर, नर्सेज, पुलिस, सफाई कर्मियों का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर बच्चों ने आर्ट ऑफ गिविंग की इस वर्ष की थीम हेल्पिंग द हैंड्स पर कैसे समाज में ट्रैफिक पुलिस, पुलिस, सफाई कर्मी, डॉक्टर्स, नर्स, माता-पिता, स्वयं सेवी संस्था पर्यावरण और देश में अपनी अतुलनीय भूमिका निभाते है को अपनी कला और कल्पना को उड़ान देते हुए एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाये जिनमें उनका योगदान स्पष्ठ देखा जा सकता है। श्रेष्ठ विद्यार्थियों को मितांशु आज़ाद फाउंडेशन, नरेंद्र शर्मा, संजय मंगल ,दिनेश कसेरा, ज्योति शर्मा, दिशिका पटेल, रोटरी क्लब कोटा सेंट्रल की सेक्रेटरी सुनीता काबरा, गौरव भटनागर ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में सभी शिविरार्थियों के साथ एक दुलारा देश हमारा प्यारा हिंदुस्तान गीत गाया गया व शिविर संचालक ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...