ad

Tuesday, May 16, 2023

संकल्प सेवा संस्थान के माध्यम से एएसपी किशोरी लाल ने बच्चों को बांटे स्कूल बैग एवं स्टेशनरी व स्कूली बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिले

राजेश खोईवाल 
बूंदी (मातृभूमि न्यूज) शहर के नैनवा रोड क्षेत्र में मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्र पर आंगनबाड़ी एवं क्षेत्र के करीब 100 बच्चों को संकल्प सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्कूली बैग एवं स्टेशनरी वितरित की। संकल्प सेवा संस्थान की अध्यक्ष महिमा शर्मा ने बताया क़ि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल रहें। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल ने संकल्प सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए निजी संस्थाओं और प्रतिनिधियों से आगे आकर आंगनबाड़ियों को गोद लेने की अपील क़ी, ताकि इनमें संसाधनों की कमी न रहे और इनमें बेहतर से बेहतर कार्य किया जा सके और बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध हो सके। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं एवं सुपरवाइजरों को अच्छे से बच्चों के लिए काम करने के लिए कहा। 

संकल्प सेवा संस्थान की अध्यक्ष महिमा शर्मा ने कहा कि आंगनबाड़ी बच्चों के सर्वांगीण विकास की प्राथमिक इकाई होती हैं। यहां मिलने वाली शिक्षा व माहौल पर बच्चों का विकास निर्भर करता है। उन्होंने कहा क़ि आंगनबाड़ी में आगे भी संस्थान के सहयोग से आवश्यक ज़रूरतों की पूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। 

इस दौरान संकल्प सेवा संस्थान से जुड़ी मेघा सिंह, भारती लालवानी, गायत्री आलोरिया, निशा सालीवाल, गुरमीत सिंह, आंगनवाड़ी सहयोगिनी रेखा पाराशर, कार्यकर्ता बीना पाराशर, सहायिका हेमलता, बड़ी संख्या में क्षेत्र के बच्चे एवं उनकी माताएं सहित अनेक लोग उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...