बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
थानाधिकारी सदर थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि
25-05-2023 कि सदर थाना के क्षेत्र एनएच 52 हाईवे पर रात्री मे मसाला चौक ढाबे के सामने हाईवे रोङ के बगल
एक अज्ञात महिला की लाश पडी हुई मिली प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना से मृत्यु होना प्रतीत होता है जांच जारी है मृतक महिला के शव को मोर्चरी मे रखवाई गई थी। मृतका की लाश अवलोकन से क्षत विक्षत होने से उक्त महिला की पहचान नही हो
पाई। जिसको सामान्य चिकित्सालय बून्दी के मोर्चरी मे डिफ्रीज मे सुरक्षित रखवाया गया है। उक्त महिला के पास पहचान
बाबत किसी भी प्रकार के दस्तावेज नहीं मिले है। जिसकी पहचान के लिए समस्त थानाधिकारी राजस्थान
सूचना कर सभी थाना क्षेत्र मे गत 1 माह मे दर्ज गुमशुदगी रिपोर्ट की फोटो
थाना सदर बून्दी की मेल आईडी pssadar549@gmail.com पर भेजने को कहा है ताकि अज्ञात महिला की लाश की
पहचान कर नियमानुसार निस्तारण किया जा सके। जिसके परिजनो का निवास स्थान का पता नहीं है। अपने अपने
ईलाका थाना हाजा मे मालूमात करावे पता लगने पर थाना सदर जिला बूंदी के टेलिफोन न. 07472442258 व
8875787009, 6377010365 पर अवगत कराने का श्रम करावे।
थानाधिकारी थाना सदर
8875787009
जी. आर. 100
हुलिया लाश गेहुआ रंग, हस्ट पुस्ट बदन, कद करीब 5 फिट करीब, जिसने चोकलेट कलर की साडी पहने हुये है। दोनो हाथो
पर टेटू छिपे हुए है। उम्र करीब 45-50 साल के बीच है। फोटे संलग्न है।
पुलिस कन्ट्रोल रूम बून्दी
07472443901
No comments:
Post a Comment