ad

Sunday, May 28, 2023

स्व. श्री मनीष डूडी की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 428 यूनिट रक्त संग्रहित

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्युज) सादुलशहर-डूडी परिवार एवं रक्तकोष फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज स्वर्गीय मनीष डूडी की पांचवी पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया कुल रक्तदान 428 हुआ और सादुल शहर के आसपास के क्षेत्र के आमजन व युवा साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान शिविर में अपना योगदान दिया शिविर में लोकप्रिय विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ भी उपस्थित रहे सादुल शहर थाना प्रभारी रघुवीर सिंह बिका व भागीरथ डूडी अनिल जयाणी शिवा राजपूत मेसी बिश्नोई विशाल राठौड़ संजय बिश्नोई सरपंच परमेंद्र खीचड़ संजू खीचड़ पार्षद विजय बिश्नोई भाला जाखड़ सोनू बिश्नोई रविंद्र बिश्नोई अरविंद सहारण सुरेंद्र कुमार भाखर देवकरण बिश्नोई मनुपाल बिश्नोई अनुज बिश्नोई रघु जालप रशविंदर बराड़ अंकुश विश्नोई मुकेश बगड़िया लखबीर गुरभेज सिंह सुभाष तरड़ अनिल आदि सैकड़ों रक्तदाता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...