ad

Sunday, May 7, 2023

तालेड़ा थाना पुलीस ने दो अवैध गैस गोदामों पर मारा छापा,90 गैस सिलेण्डर किए जप्त 2 व्यक्ति किए गिरफतार

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि बुन्दी जिले मे अवैध मादक पदार्थ अवैध शराब,
जुआ सट्टा व अवैध हथियार व अन्य अवाछिंत गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए तथा अपराधियो
की धरपकड़ के लिए सभी थानाधिकारियो को निर्देशित कर रखा है। इसी के तहत थानाधिकारी थाना तालेडा दिग्विजय सिंह पु.नि. एवं पुलिस टीम द्वारा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल व पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन आर पी एस
वृताधिकारी वृत के. पाटन जिला बून्दी के सुपरविजन मे तालेडा में अवैध गैस गोदामों पर
छापा मारकर 90 गैस सिलेण्डर जप्त कर गैस की कालाबाजारी का भांडाफोड किया है तालेडा थानाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि तालेडा में अकतासा नदी के पास व अकतासा बाई पास पर
अवैध गैस गोदाम बने हुए हैं। जिनमें अवैध सिलेण्डरों की रिफलिंग कर मनमाना पैसा
वसूल करते हैं। सूचना पर मय जाप्ता दोनो गोदामों पर पहुंचे तो अकतासा बाईपास पर भैरुलाल पुत्र
रामलाल धाकड निवासी अकतासा गोदाम पर मौजूद मिला उक्त व्यक्ति सिलेण्डरों में रिफलिंग कर रहा था गोदाम में 72 अवैध गैस सिलेण्डर व रिफलिंग करने के उपकरण मिले इसी तरह अकतासा नदी के पास राजू जंगम पुत्र नटवर लाल जाति जंगम निवासी अकतासा अपने गोदाम पर मिला जिसके
पास 18 अवैध गैस सिलेण्डर व रिफलिंग करने के उपकरण मिले। मौके पर कार्यवाही हेतु जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट को जर्ये टेलीफोन बुलाया जिन्होंने दोनो के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही कर थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया। 90 गैस सिलेण्डरों को जप्त किया। इन 90 सिलेण्डरों में से 33
कमर्शियल व बाकी घरेलू गैस सिलेण्डर थे। आरोपीयों ने बताया कि एक सिलेण्डर पर 100 रुपये बचा लेते हैं। कुछ सिलेण्डर गाडी मालिकों को भी सप्लाई करते हैं। दोनो के विरुद्ध धारा 3/7 ई सी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस टीम में दिग्विजय सिंह. थानाधिकारी थाना तालेडा, दिलीप कुमार
मीणा आरपीएस प्रशिक्षु विरेन्द्र हैड कानि. विरेन्द्र कानि भगवान कानि सुरेन्द्र कानि.मोजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...