बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला बूंदी का प्रतिनिधिमंडल प्रबोध को की लंबित मांगों के निवारण बाबत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार जयपुर से वार्ता हेतु प्रातः बूंदी से रवाना हुआ तथा बूंदी जिले से सभी ब्लॉकों से प्रबोधक भाई बहन भी जयपुर के लिए रवाना हुए समाजसेवी संजय शर्मा द्वारा हरी झंडी बताकर बधाई देकर बूंदी प्रतिनिधिमंडल को रवाना किया गया जिला अध्यक्ष नूतन तिवारी ने बताया कि की लंबित मांगों में पुरानी सेवा की गणना प्रबोधक वेतन विसंगति का निवारण प्रबोधक स्थानांतरण आदि मांगों को लेकर प्रबोधक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री महोदय से वार्ता करेगा बूंदी प्रतिनिधिमंडल मैं प्रदेश उप सभा अध्यक्ष बलविंदर सिंह ढिल्लों महामंत्री रणजीत सिंह हाडा कोषाध्यक्ष अशोक चोहला उपाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा अमर सिंह तिलोक चंद वर्मा राजेंद्र पंचोली सभा अध्यक्ष दशरथ शर्मा अनीता चंदेल चित्रा शर्मा आदि काफी संख्या में प्रबोधक जयपुर के लिए रवाना हुए
No comments:
Post a Comment