ad

Monday, May 8, 2023

खटीक समाज के लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा 7 मई 2023 का दिन

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा 7 मई 2023 का दिन खटीक समाज के लिए हाडोती खटीक समाज संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन वर्मा के सफल प्रयासों से व्यवस्थित रुप से संपन्न हुआ सामाजिक कार्यक्रम
 प्रातः 8:30 बजे बजरंग नगर स्थित संत दुर्बल नाथ बालिका छात्रावास निर्माण कार्य शुभारंभ की नीव विधिवत पूजा अर्चना के साथ संपन्न करवाई इस अवसर पर उपस्थित संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन वर्मा युवा विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष रामावतार बागड़ी युवा विकास समिति के पूर्व संभागीय अध्यक्ष दीपक खींची संयोजक संजय बसवाल उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बागड़ी कोषाध्यक्ष बाबूलाल बसवाल सुरेंद्र बघेरवाल भूपेंद्र सांवरिया प्रिंस खींची हुकम चंद एम एल बहवाल गिरिराज परिडवाल बजरंग लाल नागर प्रभु लाल आर्य जी तरुण खरेड़िया व कई अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे
स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाने वाली इबारत की शुरुआत यूआईटी ऑडिटोरियम कोटा से होती है जहां पर समाज बंधु माताएं बहने और आगंतुक अतिथियों से कुछ ही क्षण में भर गया ऑडिटोरियम रघुनंदन वर्मा के अथक प्रयास और युवा व वरिष्ठ कार्यकारिणी के सभी सम्मानित सदस्यों के बागडोर संभालने से संपन्न हुआ
आयोजन को चार चांद लगाने उपस्थित हुए अविवाहित युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपने व अपने परिवार के बारे में बता कर कई परिवारों को यहीं पर आपस में समधी बना दिया जिसका पता केवल उन्हें ही है जिन्होंने इस मंच का आयोजन देखा उपस्थित समाज शक्ति को बार-बार यह कहते हुए सुना कि वास्तव में पहली बार कोई आयोजन ऐसा हुआ है जहां पर हम दिन भर रुके हैं आगंतुक समाज ने बड़ा ही अच्छा आयोजन घोषित किया 7 मई रविवार का दिन और संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन वर्मा को बार-बार धन्यवाद देते नजर आए सब समाज बंधु
आयोजन का शुभारंभ यूआईटी ऑडिटोरियम के मुख्य द्वार से प्रारंभ किया गया इस अवसर आगंतुक समाज का महिला प्रतिनिधियों द्वारा मस्तकाभिषेक करते हुए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के स्मृति चिन्ह दिए गए बाबा साहब के अनुसरण की शुरुआत और उनकी इच्छाशक्ति को सार्थक किया संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन वर्मा ने बाबा साहब का अनुसरण करते हुए समाज शक्ति का एकत्रीकरण कोटा में 7 मई को यूआईटी ऑडिटोरियम में देखने का अवसर प्राप्त हुआ समस्त समाज को
इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य को पूर्ण करते हुए रघुनंदन जी वर्मा ने युवक व युवती परिचय रजिस्ट्रेशन के अलग-अलग काउंटर स्थापित किए जिससे आगंतुक युवक व युवतियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इस सफल आयोजन में युवक व युवतियों द्वारा 450 के करीब अविवाहित परिपत्र प्राप्त हुए
इस सफल आयोजन के मुख्य सूत्रधार माननीय सभापति जी ओम कृष्ण बिरला करौली धौलपुर सांसद मनोज राजोरिया राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री शांति कुमार धारीवाल और पूर्व मंत्री मदन दिलावर रहे
मंच संचालन की अनोखी पहल समाज के संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन वर्मा द्वारा मंच संचालन की जिम्मेदारी महिला प्रतिनिधि जो लगातार अपनी सु मधुर आवाज से आगंतुक अतिथि और समाज का मन मोह रही थी इस आयोजन में सुबह से शाम कब हो गई पता ही नहीं चला
कार्यक्रम संचालन के मध्य समाज के कई भामाशाह ने अपने स्तर पर घोषणाएं की मेरी जानकारी के अनुसार जो मुझे याद है एक सज्जन जिनका नाम मुझे पता नहीं है 51सो रुपए की घोषणा से प्रेरित होकर दिवंगत टी एन सांमरिया जी की पत्नी ने 151 हजार की रमेश जी पहाड़िया सवाई माधोपुर ने 151 हजार की सुभाष बागड़ी ने 151 हजार की पूर्वी कई घोषणाएं इस मंच से हुई जिनका मुझे पूर्ण रूप से बुरा नहीं है जल्द ही उन्हें सार्वजनिक कर दिया जाएगा जिन्होंने समाज की बालिका छात्रावास के लिए घोषणाएं की
मंच की शोभा बढ़ाते हुए सर्वप्रथम वक्ता समाज के मनोज जी राजोरिया द्वारा समाज का अभिवादन करते हुए समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर संभव सफल आयोजन के लिए प्रण लिया गया राजोरिया जी ने अपने अधिकार क्षेत्र से हर संभव मदद के लिए बालिका छात्रावास निर्माण में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने के लिए संपूर्ण समाज को प्रेरित किया अपने कोष से मनोज राजोरिया ने समाज के बालिका छात्रावास के लिए घोषणा भी की और निजी जिम्मेदारी लेते हुए हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया
इसी क्रम में मंचासीन विधायक रामगंजमंडी मदन जी दिलावर ने 151 हजार का कोटा स्टोन देने की घोषणा की
सभापति जी के उद्बोधन में सभापति जी द्वारा समाज के हर संभव सहयोग कर 15 लाख रुपए देने की घोषणा की और कहां की आप अपने समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागे और शिक्षा को बढ़ावा दें
आगंतुक अतिथियों की बारी में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल द्वारा समस्त नवनियुक्त कार्यकारिणी हाडोती खटीक समाज को शपथ दिलवाई गई और वास्तविकता जिसकी वजह से खटीक समाज को दो जगह भूमि आवंटित की गई और हर संभव मदद के लिए तत्पर रहने के लिए संकल्प लिया
कार्यकारिणी के समस्त सदस्य जिनके उपस्थित होने के साथ-साथ हर संभव मदद भी आयोजन को मिली उनके नाम इस प्रकार हैं अगर किसी का रह जाए तो क्षमा करें
बजरंग लाल प्रभु लाल रामावतार बागड़ी हीरालाल जी आर्य हरिओम बडगूजर संजय बसवाल संजय जी वर्मा संजय चंदेल रामेश्वर सांवरिया प्रेम शंकर दिनेश जी सांमरिया बाबूलाल बसवाल बाबूलाल जी भलवाला मुकेश छन्दक अध्यापक महेश ओमप्रकाश किशन लाल बागड़ी देवकीनंदन वर्मा महेंद्र वर्मा सचिव बसंत कुमार परिडवाल प्रवीण बागड़ी राजेंद्र कराड महिला अध्यक्ष कोटा संभाग बृजेश खींची महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली सुनीता सांमरिया वर्तमान पार्षद महोदया हेमलता खिंची एम एल सांखला जी महेंद्र टेपण बृजेश बूंदी से शिवराज बजरंग लाल गोपाल धनराज रामदेव चंदेल कोटा से संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी सांमरिया त्रिलोक चंदेल गोविंद मंडावत कौशल चंदेल बारा से जयप्रकाश खींची जगदीश खींची ममता रेडीमेड संचालक खींची परिवार मनीष खींची मनीष आर्य राकेश खटीक दिनेश खटीक देबू राही और कई अन्य समाज बंधु व कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे जिनकी उपस्थिति में एक कार्यक्रम सफल हुआ
धन्यवाद ज्ञापन में संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया आगंतुक समाज से निवेदन किया गया कि बालिका छात्रावास निर्माण में स्वेच्छा से आप सहयोग दें और बालिका भविष्य को शिक्षा से जोड़ें
धन्यवाद संबोधन में संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन वर्मा भलवारा द्वारा समाज सदैव इस तरह के आयोजन में अपनी अपनी जिम्मेदारी से हर संभव मदद देंगे तो इस तरह के और भी कई आयोजन किए जाएंगे आप सभी के उपस्थित होने से यह आयोजन सफल रहा

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...