ad

Saturday, June 3, 2023

बालासोर ट्रेन हादसे में लगभग 300 लोग जान गवा चुके हैं एवं सैकड़ों घायल हैं घायलों का जीवन बचाने के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं रक्त वीर, यही सच्ची मानवता है, राजेश खोईवाल

(राजस्थान टीवी न्यूज़) मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने  कहा की बालासोर ट्रेन हादसे मे लग भग 300 लोगोके जान जाने की सूचना, काफी दुखद व दर्दनाक हादसा है मृतकों के लिए संवेदना व्यक्त करते हुए मृतको के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करते है
खोईवाल ने बताया की जानकारी के अनुसार सैकड़ों लोगो गंभीर घायल अवस्था में चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया, भर्ती घायलों के लिए रक्तदान करने के लिए युवा रक्तवीर लाइनों में खड़े है
 यही तो सच्ची मानवता हैं बाकी सब दिखावा मृतजनों के परिवार वालो को इस संकट की घड़ी मे प्रकृति माँ आत्मसम्भल दे व घायलों को जल्दी से जल्दी स्वस्थ होने की कामना करने के साथ ही इस संकट की घड़ी मे सभी रक्तवीर आगे आये ओर रक्तदान कर उजड़ते परिवारो की मदद को तत्पर रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...