ad

Wednesday, May 31, 2023

जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुधीर पारीक ने निर्जला एकादशी पर न्यायालय परिसर में वाटर कूलर जल मंदिर का किया लोकार्पण

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) आज जिला कलेक्ट्रेट अदालत परिसर में शीतल जल की समस्या को देखते हुए वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया परिषद के सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि परिसर में 3वाटर कूलर अभिभाषक परिषद द्वारा पहले से ही संचालित किए जा रहे हैं लेकिन जिला कलेक्ट्रेट और जिला न्यायालय के अलावा भी अन्य कई सरकारी कार्यालय हे गर्मी के मौसम में शीतल जल की आवश्यकता बढ़ जाती है इसे देखते हुए अधिवक्ता संजय जैन ने अपने गुरु जी स्वर्गीय श्री धनकुमार जी जैन की पुण्यस्मृति पर परिषद को भेंट किये गये वाटर कूलर का अदालत परिसर में बार रुम के सामने वाटर कूलर जल मंदिर का लोकार्पण पार्किंग जिला सेशन न्यायाधीश श्री सुधीर जी पारीक साहब व‌ अभिभाषक परिषद् के अध्यक्ष आनन्द सिंह नरूका के द्वारा फिता काटकर लोकार्पण किया परिषद के अध्यक्ष आनंद सिंह नरूका ने अधिवक्ता संजय जैन को धन्यवाद दिया इस समय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुमन गुप्ता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष कुमार मीणा पुलिस उप अधीक्षक व्रृत बूंदी औमेंद्र सिंह शेखावत अधिवक्ता संजय जैन उपाध्यक्ष राजीव लोचन गौतम सह सचिव अरविंद सिंह कार्यकारिणी सदस्य कविता कहार अंकुर माथुर लोक अभियोजक योगेश यादव नारायण सिंह हाड़ा अशोक शर्मा आदित्य भण्डारी अमित निम्बार्क जुगराज गुर्जर सुरेश मेघवंशी श्यामसुंदर गौतम कमलेश त्रिपाठी लोकेंद्र सिंह हाड़ा बुद्धि प्रकाश असावा आदि उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...