राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) नाहरगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को तेज अंध ओर जोरदार बारिश हुई जिस ने कुछ ही पलों में तेलका मचा दिया जिस से मौसम में ठंडक रही वही अंध से कही व्यक्तयो के टिन टप्प उड़ गई और कहि तरह के सामान अध के साथ जाते दिखे जिस से कहि व्यक्तयो के नुकसान देखने को मिला है ।
तूफान ने ली एक कि जान
नाहरगढ़ कस्बे में तहसील के पास पिकी उम्र 30 पति लीलाधर कुशवाहा की पत्नी तेज अंधड़ की वजह से छत से उड़कर खेत में जाकर गिर गई जिससे गंभीर अवस्था में नाहरगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से स्थिति को देखते हुए गंभीर स्थिति में तुरंत प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बारा के लिए रेफर कर दिया बीच रास्ते मे ही महिला ने दम तोड़ दिया
होरही मौसमी बीमारिया
इस मौसम के कारण मौसमी बीमारिया पेर पसारे बहती हुई है जिस से लोगो को बुखार खासी जुकाम मलेरिया जेसी बीमारिया जकड़ रही कभी मौसम में गर्मी तो कबि ठंडक के कारण लोगों को बीमारिया जकड़ रही है ।
No comments:
Post a Comment