बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा शहर मंडल द्वारा आज नवल सागर स्थित गणेश व्यायामशाला में योग दिवस मनाया गया योग गुरु अनुराग शर्मा और नन्हीं बालिका दृष्टि गौतम ने बारी बारी से योग की क्रियाएं संपन्न करवाई योग गुरु ने प्रोटोकॉल के अनुसार योगासन के बारे में विस्तार से जानकारी दी खडगासन प्राणायाम कपालभाती शशांक मुद्रा पद्मासन शयन आसन सहित योग की पूर्ण रुप से योग करवाया कार्यक्रम के अंत में योग करने वालो को पोस्टिक आहार वितरित किया गया । शहर प्रवक्ता अभिषेक जैन ने बताया कि इस मौके पर विधायक अशोक डोगरा जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल शहर अध्यक्ष महावीर खंगार नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव शहर महामंत्री मोहन कराड महिला मोर्चा शहर अध्यक्ष संध्या शर्मा पार्षद मनीष सिसोदिया त्रिलोक कुमावत महेश गौतम दिलीप सिंह मनोज गौतम करण शंकर सैनी जमुना शंकर राजेश शेरगढ़िया संजय तारवान लल्लू नामा निर्मल मालव बीना नायक भोला शंकर सहित गणेश व्यायामशाला के कार्यकर्ता मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment