ad

Sunday, June 18, 2023

गौरव शर्मा हत्याकांड में सीबीआई जांच की मांग कर दी श्रद्धांजली

राजेश खोईवाल
 बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बारां निवासी गौरव शर्मा हत्याकांड को लेकर आज शहर के मुख्य बाजार अहिंसा सर्किल बूंदी में सर्व समाज की ओर से कैंडल मार्च कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई 
गौरतलब हे की गत 7 जून को भूमाफियाओं द्वारा मृतक गौरव शर्मा को षडयंत्र कर धोके से बुलाकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जिसके विरोध में आज श्रद्धांजलि अर्पित कर सीबीआई जांच व आरोपियों को फांसी की मांग की गई। उपस्थित लोगो ने निर्णय किया यदि केस में संतोषजनक कार्यवाही नही होती हे तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस दौरान परिजन भानु शर्मा रितेश सोनी मिथलेश दाधीच पुरूषोत्तम पारीक गोल्डी वर्मा नरेन्द्र कंपाउंडर रविन्द्र चौबे घनश्याम दुबे रितेश सनाढ्य प्रेम प्रकाश एवरग्रीन प्रशांत मोदी अवधेश शर्मा संदीप श्रृंगी हनुमान सहाय शर्मा धनंजय शर्मा महेश शर्मा सुनीत शर्मा नूतन तिवारी विकास सनाढ्य पीयूष शर्मा स्वनेश शर्मा राजेश शर्मा तरुण पंचोली विकास दीक्षित आदि मौजूद रहे यह जानकारी प्रवक्ता नूतन तिवारी ने दी

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...