ad

Sunday, July 2, 2023

रक्तकोष फाउंडेशन की पहल पर हर दिन किया जा रहा है रक्तदान

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती मरीज बिर्धी बाई को 3यूनिट ब्लड की जरूरत थी एक यूनिट ब्लड परिजनों ने दे दिया था लेकिन और ब्लड की जरूरत पर उन्होंने कोटा रक्तकोष फाउंडेशन जिला अध्यक्ष गगन मिश्रा को कॉल कर बताया कि उनको ब्लड की जरूरत है , मिश्रा ने संदेश बना कर अपने ग्रुप में डाला कुछ देर बाद आकाश प्रजापति का कॉल आया उन्होंने बताया की वो ब्लड बैंक आ गए है और उन्होंने ब्लड डोनेट कर दिया है
एडवोकेट राजेंद्र प्रजापति और उनके असिस्टेंट आकाश प्रजापति अपने किसी क्लाइंट से मीटिंग करने गए थे उन्होंने अपना काम छोड़कर एक अनजान महिला को ब्लड डोनेट कर जीवन बचाया ,
एडवोकेट राजेंद्र प्रजापति ने बताया कि उनको कुछ समय पहले ब्लड की जरूरत थी तो उनके दोस्त लोकेश ने उनकी जरूरत को पूर्ण किया था और कहा कि कभी किसी को ब्लड की जरूरत हो तो आप भी ब्लड डोनेट करें उसी पहल पर राजेंद्र प्रजापति अपने साथी के साथ ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान किया इस दौरान  बल्ड बैंक के लैब टेक्नीशियन नितेश शर्मा,डॉ. सबिता,लोकेश प्रजापति बलराम नागर मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...