ad

Sunday, July 2, 2023

मेरा बूथ सबसे मजबूत के मंत्र के साथ भाजपा विस्तारक ने ली बूथ अध्यक्षो की बैठक

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बूंदी भाजपा कार्यालय के सामने सामुदायिक भवन में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को शहर अध्यक्ष महावीर खंगार व केंद्रीय कार्यालय दिल्ली से भेजे गए अल्पकालीन विस्तारक दीपक बडगुजर के मुख्य आथित्य में सम्पन्न हुई
बैठक में मुख्य अतिथि संभाग प्रभारी गौरव शर्मा जिला प्रवक्ता निर्मल मालव जिला महामंत्री सुरेश अग्रवाल ,बूंदी विधानसभा विस्तारक दिनेश वर्मा,भंवर लाल कठेरिया, प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी ने संगठन को मजबूत करने के लिए अपने अपने विचार रखें,आगामी विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में जीत के मंत्र को मज़बूत बनाने के लिए ‘मेरा बूथ सबसे मज़बूत’ कार्यक्रम के संदर्भ में केन्द्र सरकार द्वारा लोकसभा क्षेत्र दिल्ली से भेजे गए अल्पकालीन विस्तारक दीपक बडगुजर ने बूंदी शहर मंडल के बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिसमे उन्होंने बूथ को मज़बूत करने के लिए ‘सरल एप’ को प्ले स्टोर से सभी कार्यकर्ताओं के मोबाइल में डाउनलोड कराया और साथ ही भाजपा की केंद्र सरकार के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के अंतर्गत लोगों को केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताई गई ।
बैठक को संबोधित करते हुए संभाग प्रभारी गौरव शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए प्रत्येक बूथ को मजबूत करना है इसके लिए हम सबको घर-घर जाकर पन्ना प्रमुख बनाकर मतदाताओं को कड़ी से कड़ी में जोड़ना है।
अंत में शहर मंडल अध्यक्ष महावीर खंगार ने शक्ति केंद्र संयोजक अतिथियों एवं बूथ अध्यक्ष व सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बैठक में शहर महामंत्री मोहन कराड रमेश हाड़ा, शहर उपाध्यक्ष जितेंद्र हाडा पार्षद ओम जांगिड़ हरिशंकर सैनी महिला मोर्चा अध्यक्ष संध्या शर्मा बुथ अध्यक्ष मनफूल कराड ,भंवर सिंह राजेश खोईवाल ,लोकेश दाधीच, गणेश राम सैनी ,गोपाल सिंह ,पूरणमल मुकेश शर्मा ,नवीन यादव सोहनलाल पितांबर सैनी आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...