ad

Sunday, July 2, 2023

गोपाल गौ सेवा संस्थान ने घायल नंदी के पांव में गढ़ा तार निकाल,घायल नंदी गोवंश का बचाया जीवन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
गोपाल गौ सेवा संस्थान के चिकित्सा प्रभारी कौशल यादव ने बताया कि
आज सुबह मानव सेवा समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने संस्थान को सूचना दी कि एडीएम साहब के बंगले के पास एक नंदी गौवंश के पैर में बहुत दिनों से लोहे का तार बंधा हुआ है जिससे नंदी के पैर में गहरा घाव भी होना शुरू हो गया था,जिसकी सूचना मिलते ही संस्थान के चिकित्सा प्रभारी कौशल यादव अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और बडी मशक्कत से नंदी गौवंश के पांव में फंसा लोहे का तार खुलवा कर मरहम पट्टी कर राहत दिलाई गई,गोपाल गौ सेवा संस्थान ने मानव सेवा समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल को संस्थान की तरफ से साधुवाद देते हुवे कहा की समय पर सूचना देकर एक आपने घायल नंदी गौवंश की जान बचाई है, इस दौरान टीम के साथ महेंद्र प्रजापत मोहित जाजोरिया मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...