ad

Friday, July 28, 2023

सड़क हादसे में देवली थाने में तैनात पुलिसकर्मी हंसराज जाट की हुई मौत

राजेश खोईवाल देवली (राजस्थान टीवी न्यूज़)
देवली। राष्ट्रीय राजमार्ग जयपुर पर पोल्याड़ा पुलिस चौकी के समीप गुरुवार रात सड़क हादसे में मारे गए पुलिसकर्मी हंसराज जाट के मामले में पीड़ित के भाई शिवजीलाल ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। इसमें एक अन्य बाइक की ओर से टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीड़ित के भाई ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई हंसराज जाट गुरुवार रात थाने की सरकारी बाइक से राजकार्य को लेकर टोंक की ओर जा रहा था। इस बीच दूनी थाने की राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित पोल्याड़ा पुलिस चौकी की करीब सामने से आ रही एक बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में पुलिसकर्मी हंसराज जाट की मौत हो गई। इधर, परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम कराया तथा शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि पुलिसकर्मी हंसराज के सिर पर चोट आई है। इसके अलावा पैरों में मामूली खरोश है। जबकि शरीर पर किसी तरह के अन्य चोट के निशान नहीं है। ऐसे में जाहिर हो रहा है कि हेड इंजरी हुई है। इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम करने वाले ईएनटी चिकित्सक डॉ. प्रतीक चौधरी ने की है। उन्होंने बताया कि हेड इंजरी की वजह से हंसराज की मौत हुई है गौरतलब है कि पुलिसकर्मी हंसराज चौधरी बीते 3 वर्षों से देवली थाने में कार्यरत हैं। उनका व्यवहार पुलिस के अलावा आमजन के साथ भी सकारात्मक, हंसमुख व मिलनसार था। जिसकी सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं पुलिसकर्मी की मौत से स्टाफ के अलावा सीएलजी सदस्य समेत लोगों को काफी अफसोस जाहिर किया है। शव पोस्टमार्टम किए जाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार समेत थाने का स्टाफ व मेहंदवास थाने का स्टाफ मृतक हंसराज के गांव करीमपुरा पहुंचा तथा परिजनों के साथ इस दुख में शामिल हुआ। इस दौरान पुलिस लाइन से आए जवानों ने राजकीय सम्मान दिया। वहीं पुलिस सम्मान के साथ हंसराज के शव का अंतिम संस्कार किया गया। अपने साथी को चिता पर देख कई साथियों की आंखें नम हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक के 5 व दूसरा 10 वर्षीय दो पुत्र है। वही पिता खेती करते हैं। साहब को दे रखी थी बधाई व खुद दुनिया को कह गया अलविदा गौरतलब है कि गुरुवार को देवली थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद का जन्मदिन था। इस दौरान पुलिसकर्मी हंसराज ने अपने अधिकारी का जन्मदिन मनाया तथा सोशल मीडिया स्टेटस पर गुरुवार सुबह 9:45 पर बधाई लगाई। लेकिन शुक्रवार सुबह इस वक्त तक हंसराज स्वयं इस दुनिया से अलविदा कह चुका था। यह क्षण बेहद भावुक करने वाला था। जहां इस वक्त तक लोग पुलिसकर्मी हंसराज का हाथ से लगाया हुआ स्टेटस देख कर भावुक हो रहे थे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...