ad

Thursday, July 27, 2023

वर्तमान में जो भी करे अगली पीढ़ी को ध्यान में रखकर करे: डॉ. निधि प्रजापति· स्वच्छ पर्यावरण एक सामाजिक मिशन है: डॉ. अब्दुल कलाम· श्री स्वामीनारायण मंदिर में अब्दुल कलाम की याद में किया गया पौधारोपण· “ग्रीन ट्रिब्यूट टू कलाम”· हर वर्ष की भांति इस बार भी लगाया पवित्र कल्पवृक्ष |

राजेश खोईवाल
कोटा  (राजस्थान टीवी न्यूज़) 27 जुलाई 2023 | सम्पूर्ण विश्व के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत, साइंटिस्ट, कर्मठ और आम इंसान के राष्ट्रपति मिसाइल मैन डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की 8वीं पूण्यतिथि के अवसर पर सोसाइटी हैज ईव इंटरनेशनल ट्रस्ट के द्वारा वीमेन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ऑफ वर्ल्ड व यूनी कल्चर ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के सहयोग से बारां रोड स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर में कलाम जी के व्यक्तित्व को सार्थक करता हुआ एक कल्प वृक्ष लगाया गया क्योंकि कलाम जी का पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को लेकर विज़न बेहद विस्तृत था जिसका विवरण उनकी आत्मकथाओं में वर्णित है | संस्था की ट्रस्टी डॉ. निधि प्रजापति ने बताया की प्रतिवर्ष कलाम जी पूण्यतिथि पर एक कल्पवृक्ष लगाया जाता है और आज तक लगाये गए 7 वृक्ष कोटा के चारों दिशाओं में फल फूल रहे है | डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, वो सिर्फ़ आज या उनके समय के लिए आविष्कार या विकास की कल्पना नहीं करते थे बल्कि वह आने वाली पीढ़ी के बारे में सोचते थे, वह मानते थे कि हम ये सोच कर कोई काम नहीं करते हैं कि इससे सिर्फ़ हमें फायदा पहुंचेगा । अगर ऐसा सोच के काम होने लगा तो मानव जाति कभी विकास ही नहीं कर पाएगी | वर्तमान में हम जो भी करे उसे अगली पीढ़ी के भविष्य को ध्यान में रखकर करे | हमे अपने क्षेत्र के जीव-जंतुओं और वनस्पतियों की रक्षा करने और संरक्षण भंडार को पवित्र करने की जिम्मेदारी उठानी होगी साथ भारत के वन्य जीवन और प्राकृतिक पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु पारिस्थितिक संसाधनों का संयुक्त रूप से प्रबंधन करने के लिए अधिकारियों, स्थानीय समुदायों और गैर सरकारी संगठनों के बीच वास्तविक साझेदारी बनानी होगी | हमें आधुनिक वन प्रबंधन उपायों के साथ पारंपरिक मूल्यों के ज्ञान का सामंजस्य स्थापित करना होगा क्योंकि सामाजिक भागीदारी से स्वस्थ वातावरण बनेगा। इस अवसर पर वीमेन वेलफेयर आर्गेनाईजेशन ऑफ वर्ल्ड की अध्यक्ष नीतू मेहता भटनागर व सोनी निहलानी ने बताया की कलाम जी पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान हेतु तीन महत्वपूर्ण सुझाव दिए थे पहला है नगरपालिकाओं के अपशिष्ट का निपटान और उससे बिजली उत्पादन, दूसरा है फ्लाई-ऐश साफ़ करें जिससे एक किफायती गतिविधि शुरू हो सके और तीसरा है पर्यावरण उन्नयन के लिए देश प्रदेश के विभिन्न विभागों में आपसी तालमेल बैठाना | संस्था के गौरव भटनागर ने बताया कि कलाम जी का कहना था की प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ पर्यावरण पाने का अधिकार है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अकेले गरीबों को पर्यावरणीय गिरावट का खामियाजा न भुगतना पड़े | नागरिकों को रोजगार, आवास, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के साथ सामान्य जीवन की ओर ऊपर उठाना आवश्यक है |इस अवसर पर मंदिर के संस्थापक श्री नारायण मुनि और व्यवस्थापक मगन जी ने यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक कलाम जी की पुण्यतिथि पर हमारे स्वामीनारायण मंदिर पर पौराणिक महत्त्व का कल्पवृक्ष लगाया गया । इस अवसर पर राकेश पुरुस्वानी, महेंद्र मोहन माहेश्वरी, ऋतु शर्मा, रफ़ीक भाई, कौशल, नवीन सहित सदस्य उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...