राजेश खाईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) 27 जुलाई। बूंदी के व्यवसायी एवं समाजसेवी सर्वदमन शर्मा बाबा ने आज नवविवाहित युवती को बचाया। जैतसागर तालाब में कूदने का प्रयास करती उससे पहले ही सुख महल के पास जेत सागर के ऊपर रेलिंग पर जब महिला खड़ी हो गई थी जान देने की तैयारी में इसी बीच गिनती वाले हनुमान जी की वानर सेना लाल मुंह के बंदर जोर-जोर से उसकी तरफ किलकारियां करने लगे इसके बाद सर्वदमन शर्मा बाबा सचेत हो गए की कुछ गड़बड़ है*
*इससे पहले महिला को अभी रोते हुए पैदल सीढ़ियां चढ़ते हुए देखा था वही महिला रेलिंग के पास जाकर खड़ी है जरूर कुछ करने वाली है बंदर सारे इकट्ठे हो गए थे और जोर जोर से किलकारियां कर रहे थे इसी बीच एक थैली में आटा लेकर राम-राम करते-करते सुख महल के पास से सीढ़ियां चढ़ते हुए उस महिला को यह आभास नहीं होने देते कि कोई मुझे बचाने आ रहा है या पकड़ने आ रहा है सुख महल के पास खड़े गेट पर एक सिपाही को अवगत किया था सर्वदमन शर्मा बाबा ने की एक महिला खड़ी है कुछ बात में गड़बड़ लग रही है आप सच है तो जाओ मैं उसको पकड़ने जाता हूं इसी बीच धीरे-धीरे उस महिला के पास जाकर उन्होंने उसका हाथ पकड़ कर उसे दूर लेकर आए और उसको एक तरफ ले जाकर बताया गया और उन्होंने पूछा कि आप यहां कैसे आए थे उसने उसके बारे में घटना पूरी बताइए उसके बाद शर्मा बाबा ने उनके परिजन तथा कोतवाली पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी उस महिला को कोतवाली पुलिस थाने ले जाकर परिवार वालों से आपसे संदेश करवा करवाएगी। सभी के जीवन में सुख दुख का दौर चलता है मगर कुछ ऐसे भी होते हैं जिनका दौर अत्यंत बुरा होता है अलग ही दुनियादारी में कुछ नहीं देखते केवल वह कुछ पल के लिए अपना सब कुछ आपा खोकर भूल कर कुछ गलत करने की ठान लेते हैं ऐसे में कई लोग गलत करने के बाद उनके परिवार जन के पीछे पछतावा और एक दुखद घटना को सात पीढ़ी तक छोड़ जाते हैं ऐसी ही एक घटना होने वाली थी मगर ईश्वर को मंजूर न था जैतसागर के पास गेट के पास गिनती वाले हनुमान जी के पास पेड़ों पर बहुत सारे लाल बंदर निवास करते हैं उन बंदरों ने किलकारियां करना शुरू कर दिया जब महिला अपनी जान गवाने के लिए प्रयास करने लगी थी। सर्वदमन जी शर्मा बाबा को उस नारी को जो गलत मन में ठान कर सुख महल की सीढ़ियों से होते हुए जेतसागर मैं छलांग लगाने के लिए आई थी इसी बीच रोजाना नियमित रूप से सर्वदमन जी मछलियों को आटा डालते हैं इस घटना को उन्होंने देखा कि एक महिला जैतसागर में अकेली खड़ी है और गलत इरादे से खड़ी है तो वह तत्काल दौड़े और उस महिला को जैतसागर में कूदने से पहले ही बचा लिया। सर्वदमन जी शर्मा बाबा ने बारे में जानकारी ली तो पिता कारीगरी का काम करना बताया पति किसी फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है घर में अनबन होने के कारण वहां पहुंच गई थी लड़की के पिता को अवगत कराया। सर्वदमन शर्मा ने पुलिस को भी इस बारे में जानकारी दी कि ऐसी घटना दुबारा ना हो इसके लिए आपसी तनाव को खत्म कर वापस दांपत्य जीवन में खुशियां आए।*
No comments:
Post a Comment