ad

Tuesday, July 25, 2023

आजाद ने 12वी बार रक्त दान कर बचाया 8 वर्षीय मासूम बालिका का जीवन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया कि
जिला चिकित्सालय के बच्चा वार्ड में भर्ती खून की कमी से गंभीर बीमार 9 वर्षीय मासूम बालिका का हिमोग्लोबिन 3 पॉइंट ही रह गया था मासूम बालिका नेहा गुर्जर को दुर्लभ ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव रक्त की सख्त जरूरत थी
बीमार होने की वजह से मासूम बालिका का पिता भी रक्तदान करने में असमर्थ था
जिसकी हेड कांस्टेबल मुरारी लाल ने फोन कर राजेश खोईवाल को सूचना दी
सोचना पर मानव सेवा समिति के विधिक सलाहकार एडवोकेट रमेश चंद्र आजाद एवं राजेश खोईवाल बल्ड बैंक पहुंचे जहा पर रमेश चंद आजाद ने 12 वी बार स्वेच्छिक रक्तदान कर खून की कमी से गंभीर बीमार मासूम बालिका का जीवन बचाया
रक्तदान कर आजाद ने कहा कि मानव सेवा समिति का कार्यकर्ता प्रत्येक जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान करने को तत्पर रहता है
आज मैंने 12 वी बार रक्तदान किया है
मुझे खुशी है कि मेरे रक्तदान करने से किसी अनजान मासूम बालिका का जीवन बचेगा
मानव सेवा समिति द्वारा चलाए जा रहे रक्तदान महादान अभियान बूंदी व प्रदेश के मरीजों के लिए संजीवनी साबित हो रहा है युवा इस अभियान से जुड़कर मात्र एक फोन कॉल पर रक्तदान करने पहुंच जाते हैं एवं गरीब एवं जरूरतमंद मरीज के लिए रक्तदान कर मरीजों का जीवन बचा रहे है, रक्तदान महादान अभियान के तहत अब तक 7 हजार से अधिक युवा रक्तदान कर चुके हैं बूंदी व प्रदेश मरीजों के लिए अभियान वरदान साबित हो रहा है, इस दौरान एडवोकेट मुकेश वर्मा रवि कुमार सूरज बैरागी सोनू डगोरिया सूरज राठौड़ राकेश वर्मा हनुमान भील राजू शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...