बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
ब्राह्मण समाज युवा शाखा अध्यक्ष पीयूष शर्मा के जन्मदिन पर विभिन्न सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए यूथ क्लब अध्यक्ष प्रभात जैन ने बताया की जन्मदिन की शुरुआत में झर महादेव मंदिर में सर्व सद्दबुधि व वर्षा होने की कामना को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गई उसके पश्चात साथियों के साथ गो सेवा करी पश्चात दिन में तालेडा तीन धारा महादेव स्थित संचालित वेद विधालय पहुँचकर वैदिक विद्यार्थियों को धार्मिक सामग्री भेट की कार्यक्रम के दोरान सामग्री वितरण करते हुए पीयूष शर्मा ने बताया कि वेद धर्म की मूल पुस्तक है। वेद वैदिक विज्ञान, राष्ट्रधर्म, समाज-व्यवस्था, पारिवारिक-जीवन, वर्णाश्रम-धर्म, सत्य, प्रेम, अहिंसा, त्याग आदि को दर्पण की भाँति दिखाता है शर्मा के साथ भुवनेश्वर शर्मा,गौतम समाज ज़िलाध्यक्ष रघु गौतम,क्रष्णमुरारी चतुर्वेदी,धनज्य शर्मा,रामचरण गौतम,नूतन तिवारी,विकास शर्मा,यूथ क्लब अध्यक्ष प्रभात जैन,मंथन पंचोली,दयाराम,अजय शर्मा,मंथन गौतम सहित समाज बंधु शामिल थे
No comments:
Post a Comment