ad

Monday, July 24, 2023

बून्दी के अस्तित्व के लिए वीर कुम्भा की तरह सदन में अकेले लड़े विधायक रामनारायण मीना

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 राजस्थान विधान सभा में प्रस्तुत विधेयक सं. 22 (वर्ष 2023) कोटा विकास प्राधिकरण विधेयक, 2023 को पारित करने से रोका जाकर जनमत जानने के लिए प्रचारित करने आवष्यकता को लेकर विधायक रामनारायण मीना बून्दी जिले के अस्तित्व के लिए वीर कुम्भा की तरह राजस्थान विधान सभा में अकेले ने संघर्ष किया, क्योंकि इसमें बून्दी जिले के तहसील क्षेत्र केषवरायपाटन एवं तालेड़ा के 63 विभिन्न ग्रामों/नगरों को भी सम्मिलित किया जा रहा है जिसका विरोध बून्दी जिले के निवासियों द्वारा किया जाने के बावजूद कोटा जिले के नेताओं की हठधर्मिता के कारण बून्दी जिले का अस्तित्व समाप्त किये जाने की कोषिष हो रही है। बून्दी के निवासियों को आषंका है कि स्वार्थपूर्ति के लिए पहले कोटा में बून्दी जिले के 16 ग्राम लिये गये, अब 63 ग्राम लिये जा रहे हैं तथा धीरे-धीरे कोटा का क्षेत्राधिकार बढ़ाने से आगामी समय में बून्दी जिले का अस्तित्व भी समाप्त किया जा सकता है। बून्दी जिले से चुनकर जाने वाले एक भी विधायक/मंत्री द्वारा एक भी शब्द बून्दी जिले के अस्तित्व को बरकरार रखने के लिए नहीं निकाले सदन में विधायक मीना ने विधेयक में 36 संषोधन प्रस्तुत कर बताया कि ऐतिहासिक दृष्टि से भी बून्दी का विकास एवं अस्तित्व कोटा से पहले का होने से यह आम लोगों की भावना से जुड़ा हुआ मुद्दा है। ऐतिहासिक, प्रषासनिक एवं भोगोलिक व्यवस्था की सुरक्षा और विकास की दृष्टि से बून्दी जिले का क्षेत्र कोटा विकास प्राधिकरण में सम्मिलित नहीं किया जाकर बून्दी जिले की तहसील केषवरायपाटन, तालेड़ा के इन 63 गॉंवों/कस्बोें का श्री केषवरायपाटन- तालेड़ा-बून्दी विकास प्राधिकारण के नाम का पृथक से विकास प्राधिकरण बनाया जाकर बून्दी जिला कलक्टर को अध्यक्ष बनाया जा सकता है, ताकि बून्दी जिले का समुचित रूप से सब तरह से क्षेत्राधिकार बरकरार रह सके और विकास को गति मिल सके। साथ ही राजस्थान विधान सभा में प्रस्तुत विधेयक सं. 22 (वर्ष 2023) कोटा विकास प्राधिकरण विधेयक, 2023 को पारित करने से रोका जाकर जनमत जानने हेतु प्रचारित करवाना उचित रहेगा। 

 बून्दी जिले अनेक ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों जिनमें प्रमुख रूप से बून्दी बचाओ पेड़ लगाओ समिति के अध्यक्ष श्री पुरूषोतम पारीक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुकेष दाधीच, पूर्व जिला प्रमुख राकेष बोयत, तालेड़ा प्रधान राजेष रायपुरिया, सरपंच ग्राम पंचायत रायथल शिमला मीना, सरपंच ग्राम पंचायत ख्यावदा महावीर मीना, सरपंच ग्राम पंचायत रिहाणा मोहनलाल बैरवा, सरपंच ग्राम पंचायत अजेता जगदीश मीना, सरपंच ग्राम पंचायत खटकड़ भवानीशंकर मीना, सरपंच ग्राम पंचायत बम्बोरी कुलदीप सिंह, सरपंच ग्राम पंचायत अंथड़ा संतोष धाकड़, सरपंच ग्राम पंचायत भैरूपुरा औझा रचना मीना, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चेतराम मीना, उप प्रधान रामहेत बैरवा, पंचायत समिति सदस्य प्रेमबाई बैरवा, रामस्वरूप मीना, कांग्रेस नेता गोबरीलाल गूजर, मथुरालाल गूजर ठेकेदार, हनुमान सिंह भाकल पूर्व जिला परिषद् सदस्य, पूर्व सरपंच रायथल ओमप्रकाश मीना, पूर्व सरपंच अजेता लक्ष्मण सिंह, पूर्व सरपंच बम्बोरी कजोड़ मीना, पूर्व सरपंच रामचन्द्र मेघवाल, दुर्गालाल कोली जिलाध्यक्ष गुर्जर महासभा, किसान नेता श्यामबिहारी शर्मा जखाना, हजारी लाल मीना ऐबरा, पूर्व सरपंच जोगेन्द्र सिंह, बालोद सरपंच जगन्नाथी बाई, सारसला सरपंच राधा मीना, करवाला की झोपडिया सरपंच सत्यनारायण वर्मा, बलवन सरपंच महावीर मीणा,खरायता सरपंच बद्रीलाल मीना, रोटोदा सरपंच रामलाल गुर्जर आदि ने रामनारायण मीणा का हृदय से आभार व्यक्त किया तथा बून्दी के अस्तित्व एवं हित के लिए एक होकर संघर्ष करने की आवष्यकता के लिए तथा कोटा के नेताओं एवं चुप्पी साधने वाले विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों का पूरजोर विरोध करने के लिए नागरिकों को तैयार होने का आह्वान किया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...