ad

Monday, July 24, 2023

राखी गौतम के कांग्रेस महिला अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन द्वारा क्षेत्र वासियों के साथ आतिशबाजी कर मनाई खुशी

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) कॉन्ग्रेस पार्टी में राखी गौतम को कॉन्ग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन के नेतृत्व में नैनवा रोड पर समस्त क्षेत्रवासियों और कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्रित होकर जोरदार आतिशबाजी और मुंह मीठा करा कर हर्ष व्यक्त किया जैन ने कहा कि राखी गौतम को जो जिम्मेदारी दी गई है उससे कांग्रेस पार्टी को और मजबूती मिलेगी और इस बार के होने वाले विधानसभा चुनाव में भारी मतों से जीत मिलेगी कांग्रेस में महिला मोर्चा को मजबूत करने के लिए राखी गौतम का नेतृत्व बहुत उपयोगी साबित होगा इस अवसर पर पार्षद ममता शर्मा,चंदन जैन ,निशा जैन कपूर जैन,यशवंत दाधीच,जगदीश सिंह,कैलाश सिंह,महावीर जैन,राम मेघवाल,रिंकू गुड्डू भाई तरुण जैन रमेश गहलोत भवर सिंह मनोज मीणा जितेंद्र मीणा,कमलेश मीणा मुकुट शर्मा शिवराज गुर्जरसहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...