बूंदी (मातृभूमि न्यूज)
सेवा कार्य के रूप में मनाया पूर्व एआईसीसी सदस्य समृद्ध शर्मा का जन्म दिवस
24 जुलाई पूर्व एआईसीसी सदस्य समृद्ध शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष में मीरा गेट पर सुबह गायों को हरा चारा डाला गया उसके पश्चात जंगम की बगीची में पौधारोपण किया गयातत्पश्चात समृद्ध शर्मा के समर्थको ने मुंह मीठा कराकर और माला पहनाकर स्वागत किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी स्वागत करने वालों में
हेमंत सिंह गॉड, महेश पाटोदी विक्रम व्यास डॉक्टर जुनेद पूर्व सरपंच नंद किशोर मनोज जोशी रिंकू पठान एडवोकेट अलंकिता शर्मा मुकेश गुर्जर एडवोकेट ओरक नोमी नैय्यर आबिद कुरेशी एडवोकेट राकेश वर्मा महासचिव यूथ कांग्रेस सदाम कुरेशी अमरिंदर सिंह चहल यूथ कांग्रेस प्रदेश सयोजक सोशल मीडिया विभाग के मामून खान फैजल खान धीरज सिंह संजय वर्मा आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment