बूंदी(राजस्थान टीवी न्यूज)
रक्तकोष फाउंडेशन कोटा टीम के जिलाध्यक्ष गगन मिश्रा को मेडिकल कालेज ब्लड बैंक अधिकारी डॉ जसजीत शर्मा व डॉ राजेश शर्मा ने सूचित किया कि कुछ समय से मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक में रक्त की बहुत कमी चल रही है उंसके कारण हम थैलेसीमिया बच्चों भी रक्त की कमी जैसे तैसे कर रहे है मिश्रा ने टीम मेंम्बर से बात करके शिवशक्ति व्यायाम शाला केशवपुरा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 यूनिट रक्तदान हुआ रक्तदान करने लोकेश प्रजापति, कपिल विजयवर्गीय, रोबिन बना,आकाश प्रजापति, दीपक जांगिड़,सतीश गौतम भावेश रावल ने किया और शिविर प्रभारी रेजिडेंट डॉक्टर आरिफा बानो नर्सिंग ऑफिसर एल ए राजेंद्र शांडिल्य आदि मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment