बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
नगर परिषद बूंदी के वरिष्ठ पार्षद एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष टीकम जैन के जन्मदिन के अवसर पर नैनवां क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं आम जनों द्वारा विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्य कर जन्मदिन मनाया गया
इस दौरान पार्षद जैन द्वारा प्रातः गौशाला में पहुंचकर गो पूजन की एवं गायों को हरा चारा खिलाया गया इसके पश्चात सुदामा सेवा संस्थान वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों के बीच उन्हें भोजन कराया गया , इसके पश्चात मुक बधिर विद्यालय पहुंचकर मूक बधिर बच्चों के साथ समय व्यतीत किया जैन के 47 वें जन्मदिन के अवसर पर उनके द्वारा गौशाला परिसर में 47 पौधों का रोपण किया गया
मांधाता बालाजी जी का लिया आशीर्वाद
कार्यक्रम की शुरुआत पार्षद जैन द्वारा मांधाता बालाजी मंदिर पहुंचकर विधि विधान के साथ बालाजी महाराज की पूजा अर्चना कर उन्हें चोला अर्पण किया साथ ही समस्त साथियों द्वारा वहां पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया इस दौरान जैन द्वारा समस्त लोगों की खुशहाली एवं समृद्धि की मंगल कामना की
इसके पश्चात बूंदी के विभिन्न स्थानों पर ढोल नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों द्वारा पार्षद जैन का जन्मदिन मनाया गया पार्षद जैन द्वारा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष , पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा के निवास पर पहुंचकर जन्मदिन के अवसर पर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान शर्मा ने उनके उज्जवल राजनीतिक भविष्य की शुभकामनाए दी
नैनवा रोड क्षेत्रवासियों का उमड़ा प्यार
नैनवा रोड चौराहे पर शाम को आयोजित अभिनंदन समारोह में क्षेत्रवासियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा इस दौरान जैन द्वारा केक काटकर सभी की बधाइयां ली
रात को की गई आतिशबाजी
कार्यक्रम के समापन की बेला में रात्रि को नैनवा रोड चौराहे पर ऐतिहासिक आतिशबाजी की गई
जैन ने दिया सभी का धन्यवाद
वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने पर सभी का आभार व्यक्त किया और इस दिन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने पर भावुकता के साथ सभी का अभिवादन किया
इस दौरान नगर परिषद बूंदी की सभापति मधु नुवाल , पूर्व प्रधान भगवान नुवाल, पार्षद जितेंद्र मीणा , प्रेम शंकर राठौड़, जितेंद्र हाडा , सुमित जैन, आदतिया संघ के अध्यक्ष अनिल जैन , समाज के जिलाध्यक्ष महावीर जैन , ठेकेदार सुरेश शर्मा ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तालेड़ा के अध्यक्ष प्रेम शंकर राठौड़, ब्लॉक अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा, पंचायत समिति सदस्य बनवारी ,उपसभापति लडुर भाई सफाई निरीक्षक सुरेंद्र तंबोली , प्रेम शंकर राठौड़ ,मुकुट शर्मा , सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment