ad

Thursday, July 6, 2023

बसोली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, महिला से दुष्कर्म कर 2 वर्ष से फरार इनामी बदमाश नेवालाल को किया गिरफ्तार

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि अपराधो की रोकथाम, त्वरित एव गुणवत्ता पूर्ण अनुसंधान कार्य व शीघ्र
विचारण एवं पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत थाना बसोली पुलिस टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल व वृताधिकारी हिण्डोली सज्जन सिह आरपीएस के सुपर विजन में 
सत्यनारायण गुर्जर उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना बसोली के नेतृत्व में टीम गठित कर थाना बसोली के मुकदमा नम्बर
103/2021 धारा 376, 376डी, 342,457, 506, 34 ताहि व 3 (2)(v) एससी एसटी एक्ट थाना बसोली मे फरार इनामी बदमाश
नेवालाल गुर्जर को गिरफ्तार करने में थाना बसोली की टीम के सदस्यों को सफलता प्राप्त हुई है।
 शातिर अपराधी ने अपने साथी के साथ मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया था साथी बलवीर मीणा को तो पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका था परन्तु आरोपी नेवालाल गुर्जर
घटना के बाद से ही पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। थाना बसोली के मु.न. 103/2021
धारा 376, 376 डी, 342,457,506, 34 ताहि व 3(2) (v) एससी एसटी एक्ट में फरार चल रहा था, आरोपी नेवालाल गुर्जर पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही प्रकरण मे मुल्जिमान मे से 1 मुल्जिम बलवीर मीणा को पुलिस थाना
बसोली द्वारा पूर्व मे ही गिरफ्तार किया जा चुका था। शेष 1 मुल्जिम नेवालाल गुर्जर पुलिस की गिरफ्त से बाहर
था जो 2 साल से फरार चल रहा था। पुलिस थाना बसोली टीम ने कड़ी मेहनत कर दिन रात एक कर फरार वांछित मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। मुल्जिम बहुत ही शातिराना प्रवृति का है। मुल्जिम घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसको गिरफ्तार करना पुलिस के लिए बहुत बड़ी चुनोती थी मुल्जिम जल्दी जल्दी अपनी लोकेशन भी बदलता रहता था। प्रत्येक जगह पर अपना नाम बदल लेता है। जिसे पुलिस टीम द्वारा काफी मेहनत व लगन से दिन रात कार्य कर तकनीकी सहायता, आसुचना व मुखबिरो की सूचना से थाना की टीम में सत्यनारायण गुर्जर उनि थानाधिकारी भागचन्द हैड कानि रामरतन कानि, टीकम हैड कानि, ने मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...